पन्ना। शहर में नगर पालिका द्वारा पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान में दुकानदारों और ग्राहकों को जागरूक करने और पॉलीथिन के दुष परिणामो के बारे में बताया गया था. लेकिन बीते कुछ दिनों से यह अभियान महज कागजों पर ही चलता दिखाई दे रहा है. दुकानों में धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
हालात ये हैं कि शहर में जगह-जगह पॉलीथिन का ढेर दिखाई दे रहा है. जिसे खाकर जानवर और मवेशी अपनी जान गवां रहें हैं. नालियों में भी पॉलीथिन को फैंकने की वजह से बरसात में नालियां चोक हो रहीं हैं. प्राकृतिक तौर पर भी लोगों को इससे नुकसान हो रहा है.
ऐसे हालात में नगर पालिका द्वारा चलाया गया अभियान सिर्फ कागज पर ही चलता दिखाई दे रहा है. समाजसेवियों की माने तो नगर पालिका की लचर प्रणाली के चलते लगातार इसका उपयोग किया जा रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है, साथ ही छापामार कार्यवाहियां भी की जा रही है.