ETV Bharat / state

वन्य जीवों का शिकार करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, इस तरह हुआ मामले का खुलासा - police exposed the illegal hunting gang

पन्ना में पुलिस ने वन प्राणियों का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. आरोपी जानवरों के अंगों, चमडे़ और मांस का व्यापार करते थे.

वन्य जीव
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 11:48 PM IST

पन्ना। पुलिस ने वन प्राणियों का अवैध शिकार कर उनके अंगों, चमडे़ और मांस को बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पिछले दिनों दक्षिण वन मण्डल के पवई वन परिक्षेत्र के राजस्व क्षेत्र में एक चीतल का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार किया था, आरोपी ने चीतल का चमड़ा निकालकर बाकी हिस्सा सूखे कुए में फेंक दिया था. कड़ी पूछताछ किये जाने पर उसने गिरोह का खुलासा किया, जिसके बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वन्य जीवों का शिकार करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि एक बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसकी धरपकड़ के लिये सुनियोजित योजना के तहत मुखबिर की सूचना और सहायता से वनविभाग ने जाल फैलाकर नदंलाल और राजू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के द्वारा अब तक कितनी वन्यजीवों का शिकार किया गया है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.

पन्ना। पुलिस ने वन प्राणियों का अवैध शिकार कर उनके अंगों, चमडे़ और मांस को बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पिछले दिनों दक्षिण वन मण्डल के पवई वन परिक्षेत्र के राजस्व क्षेत्र में एक चीतल का शिकार करने के आरोप में पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार किया था, आरोपी ने चीतल का चमड़ा निकालकर बाकी हिस्सा सूखे कुए में फेंक दिया था. कड़ी पूछताछ किये जाने पर उसने गिरोह का खुलासा किया, जिसके बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वन्य जीवों का शिकार करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि एक बहुत बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसकी धरपकड़ के लिये सुनियोजित योजना के तहत मुखबिर की सूचना और सहायता से वनविभाग ने जाल फैलाकर नदंलाल और राजू नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि इस गिरोह के द्वारा अब तक कितनी वन्यजीवों का शिकार किया गया है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया.

Intro:स्लग वन्य प्राणियों का शिकार कर उनके अंगो को बेचने वाले गिरोह का फर्दाफास
दो आरोपी गिरफ्तार शेष आरोपियों की तलाष जारी
पन्ना ।दक्षिण वन मण्डल पन्ना के पवई वन परिक्षेत्र के हथकुरी वीट के राजस्व क्षेत्र में बीते दो माह पूर्व 06 जून 2019 को चीतल का अवैध षिकार कर चमडे को निकाल कर बाकी हिस्सा सूखे कुए में फैक दिया था, जिस पर वन विभाग ने चीतल को जप्त कर मामला कायम करते हुये एक आरोपी को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर लिया था।
Body:स्लग वन्य प्राणियों का शिकार कर उनके अंगो को बेचने वाले गिरोह का फर्दाफास
दो आरोपी गिरफ्तार शेष आरोपियों की तलाष जारी
पन्ना ।दक्षिण वन मण्डल पन्ना के पवई वन परिक्षेत्र के हथकुरी वीट के राजस्व क्षेत्र में बीते दो माह पूर्व 06 जून 2019 को चीतल का अवैध षिकार कर चमडे को निकाल कर बाकी हिस्सा सूखे कुए में फैक दिया था, जिस पर वन विभाग ने चीतल को जप्त कर मामला कायम करते हुये एक आरोपी को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर लिया था।
एक बडा गिरोह था सक्रिय: प्रकरण की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि इस प्रकरण में एक बहुत बडा गिरोह काम कर रहा हैं, जिसकी धडपकड के लिये सूनियोजित योजना के तहत मुखविर की सूचना व सहायता से 05 अगस्त को वनविभाग ने जाल फैलाकर चीतल के शिकार को प्रेरित करने वाले लोगो की गिरफ्तारी की गई । जिनसे कडी पूछताछ पर पता चला कि उनके व साथियों के द्वारा वन प्राणियों का शिकार करके उनके अंगो व चमडे एवं मांस को विक्रय करके पैसा कमाया जाता था, तथा गिरोह के सदस्यों में से हीं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बनकर शिकार को अंजाम देने वाले शिकारियों से प्रकरण से नाम हटवाने के एवज में पैसा भी लिया जाता था, इसी बात की निषान देही के आधार पर गिरफ्तार किये गये नदंलाल पिता पुन्ना लाल अहिरवार एवं राजू पिता पुन्नालाल अहिरवार निवासी हथकुरी द्वारा स्वीकार किया गया कि वे अपने अन्य षिकार करने वाले साथियों के साथ धोखाधडी करके वन प्राणियों को षिकार करवाकर उनके अंगो का व्यापार करते हैं, इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। Conclusion:स्लग वन्य प्राणियों का शिकार कर उनके अंगो को बेचने वाले गिरोह का फर्दाफास
दो आरोपी गिरफ्तार शेष आरोपियों की तलाष जारी
पन्ना ।दक्षिण वन मण्डल पन्ना के पवई वन परिक्षेत्र के हथकुरी वीट के राजस्व क्षेत्र में बीते दो माह पूर्व 06 जून 2019 को चीतल का अवैध षिकार कर चमडे को निकाल कर बाकी हिस्सा सूखे कुए में फैक दिया था, जिस पर वन विभाग ने चीतल को जप्त कर मामला कायम करते हुये एक आरोपी को पूर्व में हीं गिरफ्तार कर लिया था।
एक बडा गिरोह था सक्रिय: प्रकरण की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि इस प्रकरण में एक बहुत बडा गिरोह काम कर रहा हैं, जिसकी धडपकड के लिये सूनियोजित योजना के तहत मुखविर की सूचना व सहायता से 05 अगस्त को वनविभाग ने जाल फैलाकर चीतल के शिकार को प्रेरित करने वाले लोगो की गिरफ्तारी की गई । जिनसे कडी पूछताछ पर पता चला कि उनके व साथियों के द्वारा वन प्राणियों का शिकार करके उनके अंगो व चमडे एवं मांस को विक्रय करके पैसा कमाया जाता था, तथा गिरोह के सदस्यों में से हीं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी बनकर शिकार को अंजाम देने वाले शिकारियों से प्रकरण से नाम हटवाने के एवज में पैसा भी लिया जाता था, इसी बात की निषान देही के आधार पर गिरफ्तार किये गये नदंलाल पिता पुन्ना लाल अहिरवार एवं राजू पिता पुन्नालाल अहिरवार निवासी हथकुरी द्वारा स्वीकार किया गया कि वे अपने अन्य षिकार करने वाले साथियों के साथ धोखाधडी करके वन प्राणियों को षिकार करवाकर उनके अंगो का व्यापार करते हैं, इन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी षिषुपाल अहिरवार, बीके खरे, सर्वजीत दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह, अखिलेष सिंह, संतराम प्रजापति, रोहित गुप्ता, जितेन्द्र सिंह परमार, आदित्य खरे, सलमान खान, भूपेन्द्र सिंह आदि की भूमिका रहीं।
वाइट शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्राधिकारी पवई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.