पन्ना। जिले में वन मफिया बेखौफ होकर रोजाना अवैध तरीके से वनों की कटाई कर रहे हैं, साथ ही वाहनों के जरिए लकड़ी का परिवहन भी किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज पुलिस ने सगौन से लदी पिकअप को पकड़ा है. पिकअप वाहन में 21 सागौन की लकड़ी भरी हुई थी, जिसे जंगल से काटकर अवैध तस्करी ले जाया जा रहा था. पुलिस ने जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मध्यप्रदेश के पन्ना के चारो तरह घना जंगल है, यहां बेशकीमती सागौन की लकड़ी की तस्करी भी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसकी शिकायत भी अक्सर वन विभाग को मिलती रहती है, उत्तर वन मंडल के विश्रामगंज रेंज में सागौन के पेड़ों की तादात ज्यादा होने के कारण यहां के जंगलों में लकड़ी तस्कर अवैध रूप से सागौन की कटाई कर तस्करी करते हैं. आए दिन सागौन की तस्करी के खिलाफ वन विभाग छोटी मोटी कार्रवाई करता रहता है.
पुलिस के मुताबिक पिकअप वाहन अजयगढ़ की तरफ से पन्ना आ रहा था, जिसमे तीन लोग सवार थे. जैसे ही पुलिस की गाड़ी को देखा वैसे तीनों वाहन छोड़कर जंगल की तरफ फरार हो गए, जिसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन जब्त कर कोतवाली ले आई. जिसके बाद पूरे मामले को पुलिस ने वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है, जहां अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.