पन्ना। जिले में हत्या की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला पवई थाना क्षेत्र के सिमरा कला गांव का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते दो आरोपियों ने हत्या का प्रयास किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पांच-पांच हजार के इनाम घोषित किया था.
बीते 20 जून 2020 को सिमरा कला निवासी दिनेश पटेल ने पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि वह खुद और चचेरा भाई कौशल पटेल खेत में जुताई कर रहे थे. ट्रैक्टर के लिए डीजल देकर जब वापस जीप से लौट रहे थे, तभी सिमरा कला निवासी आरोपी भानु राजा और पुट्टी राजा ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों को जान से मारने की योजना बनाई. भानु राजा ने फरसे से कौशल पटेल के सिर पर चार-पांच बार हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार चल रहे थे. उक्त आरोपियों पर पवई पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया था, जिसके बाद से ही फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. दोनों आरोपी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिमरा कला से गिरफ्तार कर लिया है. मौके से इन आरोपियों के कब्जे से फरसा और बल्लम पुलिस ने जब्त कर लिया है.
इस पूरी कार्रवाई में जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार के निर्देशन पर एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव के मार्गदर्शन में एसपी, एसआई शक्ति प्रकाश पांडे, एसआई भानु प्रताप सिंह चौहान, पीएसआई अंजली राजपूत, एएसआई हरिराम उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही.