पन्ना। धरमपुर थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि लगभग एक साल पहले 9 अगस्त 2019 को धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरछी की रुंज नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था.
पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया और मृतक की शिनाख्त राजेश निवासी बांदा जिला के रूप में हुई. बाद में मामले की जांच की गई, जिसमें पता चला कि आरोपी ने मृतक को गोली मारकर सिर को बुरी तरह कुचल दिया था, जिससे मृतक की पहचान न हो सके, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर ली.
जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. आरोपी एक वर्ष से फरार चल रहा था, जिसके बाद आरोपी पर पुलिस प्रशासन द्वारा इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.