पन्ना। जिले के नेशनल हाइवे-39 पर आज आस-पास रहने वाले लोगों ने हाइवे पर चल रहे धीमी गति के निर्माण कार्य के विरोध में चक्काजाम कर दिया. चक्काजाम की वजह से लगभग आधा घंटे तक सड़क पर लंबा जाम लगा रहा.
बता दें की खनिज मंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण की कई बार शिकायत लोगों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने चलते लोग नाराज दिखे. स्थानीय लोगों द्वारा किये गए इस सांकेतिक प्रदर्शन और चक्काजाम की जानकारी लगने के बाद तत्काल पुलिस और तहसीलदार मौंके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों को आश्वासन देने के बाद चक्काजाम हटाया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग एक साल से भी अधिक समय से नेशनल हाइवे का काम चल रहा है, जिस वजह से आस-पास रहने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही सड़क से उड़ने वाली धूल से आस-पास के दुकानदारों को भी समस्या उत्पन्न होती है. सड़क निर्माण का काम धीमी गति से होने की वजह से आये दिन हादसे भी हो रहे हैं जिसमें कई लोगों की जाने भी जा चुकी हैं. साथ ही पूर्व में कई बार इसकी शिकायतें भी की गई हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होने की वजह से लोगों को चक्काजाम करना पड़ा है.