ETV Bharat / state

पटवारियों ने ली प्रतिज्ञा, 'ना खाएंगे, न खाने देंगे'

लोगों को जागरूक कर रिश्वतखोरी को बंद करने और रिश्वत लेने के आरोपों से बचने के लिए जिले के पटवारी संघ ने एकत्र होकर 'ना खाएंगे, न खाने देंगे' की प्रतिज्ञा ली है.

पटवारियों ने ली प्रतिज्ञा
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 3:36 PM IST

पन्ना। पटवारियों पर आए दिन रिश्वक़तखोरी और किसी भी काम को करवाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं जिस कारण जिले के पटवारी संघ ने एकत्र होकर प्रतिज्ञा ली है की 'ना खाएंगे, न खाने देंगे'.

पटवारियों ने ली प्रतिज्ञा

खराब होती छवि को सुधारने की कवायद

पटवारियों का कहना है कि बिचौलिए किसानों को पटवारियों के नाम पर रिश्वत लेकर गुमराह करके जिससे पटवारियों की छवि खराब होती है. लोगों को जागरूक कर रिश्वतखोरी को बंद करने पटवारी संघ ने 'ना खाएंगे, न खाने देंगे' की प्रतिज्ञा ली है.
पटवारी सोशल मीडिया के माध्यम से और गांव-गांव जा कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही गांव में लगने वाली अभ्युदय दल की बैठक में भी किसानों और लोगों को यह बात समझाई जा रही है कि पटवारियों से जुड़े कार्यों की फीस ऑनलाइन लगती है, किसी भी बीच के बिचौलियों की बातों में आ कर रिश्वत न दें.

पन्ना। पटवारियों पर आए दिन रिश्वक़तखोरी और किसी भी काम को करवाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे हैं जिस कारण जिले के पटवारी संघ ने एकत्र होकर प्रतिज्ञा ली है की 'ना खाएंगे, न खाने देंगे'.

पटवारियों ने ली प्रतिज्ञा

खराब होती छवि को सुधारने की कवायद

पटवारियों का कहना है कि बिचौलिए किसानों को पटवारियों के नाम पर रिश्वत लेकर गुमराह करके जिससे पटवारियों की छवि खराब होती है. लोगों को जागरूक कर रिश्वतखोरी को बंद करने पटवारी संघ ने 'ना खाएंगे, न खाने देंगे' की प्रतिज्ञा ली है.
पटवारी सोशल मीडिया के माध्यम से और गांव-गांव जा कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही गांव में लगने वाली अभ्युदय दल की बैठक में भी किसानों और लोगों को यह बात समझाई जा रही है कि पटवारियों से जुड़े कार्यों की फीस ऑनलाइन लगती है, किसी भी बीच के बिचौलियों की बातों में आ कर रिश्वत न दें.

Intro:पन्ना।
एंकर :- पटवारियों पर हमेशा ही रिश्वक़तखोरी और किसी भी काम को करवाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप लगते रहे है। जिस कारण से पन्ना के पटवारी संघ ने एकत्र हो कर एक अनोखो प्रतिज्ञा ली है कि "ना खाएंगे, न खाने देंगे" ।


Body:पटवारियों का कहना है कि किसानों को बिचौलियों के द्वारा गुमराह कर पटवारियों के नाम पर रिश्वत मांगी जाती है। जिस कारण से बदनाम पटवारी होते है। और कही न कही उनकी छवि भी खराब होती है। जिस कारण से पटवारी संघ ने यह प्रतिज्ञा ली है कि लोगो को जागरूक कर रिश्वतखोरी को बंद किया जायेगा।


Conclusion:पटवारियों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से ओर गांव-गांव जा कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही गांव में लगने वाली अभ्युदय दल की बैठक में भी किसानों और लोगो को यह बात समझाई जा रही है कि पटवारियों से जुड़े कार्यो की फीस ऑनलाइन लगती है किसी भी बीच के बिचौलियों की बातों में आ कर रिश्वत न दे।
बाईट :- 1 देववती गुप्ता (पटवारी)
बाईट :- 2 विमल यादव (अध्यक्ष मध्यप्रदेश पटवारी संघ पन्ना)
Last Updated : Nov 2, 2019, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.