पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को हीरा नगरी के नाम से जाना जाता है. कहते है कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है. कुछ ऐसा ही यहां देखने को मिला है, रास्ते मे चलते-चलते एक महिला लखपति बन गई. यह आदिवासी महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी. उसे रास्ते मे बेशकीमती 4 कैरेट 39 सेंट का हीरा मिला. (Panna Tribal Woman Found Diamond) जिसे उसने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है. (Panna Diamond) इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.
जंगल में मिला हीरा: पन्ना नगर के वार्ड नं. 27 पुरषोत्तमपुर की निवासी गेंदा बाई आदिवासी महिला सुबह लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी. उसे रास्ते मे एक चमकीला पत्थर दिखाई दिया. जिसे उसने उठा लिया और घर आकर अपने पति को बताया, लेकिन पति-पत्नी दोनों उस चमकीले पत्थर की पहचान नहीं कर पाए और सीधे हीरा कार्यालय पहुंचे. यहां हीरा पारखी अनुपम सिंह को महिला ने चमकीला पत्थर दिखाया तो पता चला यह मामूली पत्थर नही है, बल्कि बेशकीमती हीरा है.
पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला 7.2 कैरेट का हीरा
नीलामी में रखा जाएगा: हीरे का वजन 4 कैरेट 39 सेंट है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया गया है. आगामी हीरा नीलामी में इसको रखा जाएगा. हीरा पाने महिला की आर्थिक हालत काफी दयनीय है. महिला लकड़ी बेचकर अपना घर खर्च चलाती है. महिला के चार बेटे और दो बेटियां हैं जिनकी शादी करनी है. अचानक हीरा मिलने से महिला की खुशी का ठिकाना नहीं है. गेंदाबाई ने बताया कि अब हीरा नीलामी सेे मिलने वाले रूपयों से वह बेटियों की शादी करेंगी और अपना घर भी बनाएंगे.