ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve बाघिन-छोटे शावकों से जानलेवा खिलवाड़, सैलानियों ने सेल्फी के लिए की खौफनाक हरकत - टाइगर रिजर्व टूरिस्ट ब्लॉक बाघिन और शावक रास्ता

Panna Tiger Reserve Video: पन्ना टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है, जहां पर्यटकों की जिप्सियों ने बाघिन और उसके शावकों का रास्ता रोक दिया. इसके बाद लोग टाइगर के साथ तस्वीरें लेते रहे. इस बड़ी लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद अब रिजर्व प्रबंधन मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कर रहा है.

tourist block tigress and cub way video viral
पन्ना में सैलानियों ने बाघिन का रास्ता रोका
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:55 PM IST

पन्ना में सैलानियों ने बाघिन का रास्ता रोका

पन्ना। न्ना टाइगर रिजर्व में सैलानियों की लापरवाही का खतरनाक वीडियो सामने आया है. लोगों ने टाइगर और उसके शावकों के साथ ऐसी हरकत की जो खुद उन्ही के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. यहां टाइगर सफारी के दौरान बाघिन और पर्यटकों का आमना सामना हुआ और लोगों ने महज फोटो लेने के लिए जंगल के इस सबसे रॉयल प्राणी और उसके बच्चों का रास्ता रोक दिया. बाघिन लगातार लोगों से बचकर निकलने की कोशिश करती रही मगर सैलानियों से उसे जाने का रास्ता नहीं दिया. उसके ठीक पास जंगल सफारी के लिए इस्तेमाल होने वाले जिप्सी वाहन को रोके रखा. इतनी बड़ी सुरक्षा चूक को लेकर वन विभाग भी सवालों के घेरे में है क्योंकि लोगों की इस गलती और हरकत से किसी सैलानी की जान भी जा सकती थी.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में एक नाले की पुलिया के दोनों तरफ पर्यटक वाहनों ने बाघिन और उसके 4 शावकों का रास्ता रोक लिया था. करीब आधे घंटे तक शावक परेशान दिखे और बाघिन गुस्से में गुर्राती रही. मगर ना तो टाइगर रिजर्व ने लोगों की इस हरकत पर तत्काल कोई एक्शन लिया और ना ही समझाइश ही दी. बस गनीमत ये रही कि टाइग्रेस ने लोगों पर हमला नहीं किया. हालांकि वह लोगों के काफी करीब आ गई थी. उस दौरान बस सैलानी एक दूसरे को बैठने के लिए कहते सुने गए.

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशखबरी, बाघिन पी-151 ने दिया 4 शावकों को जन्म

पर्यटकों ने रोका बाघिन का रास्ता: पन्ना से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रही बाघिन अपने ढाई-ढाई महीने के 4 शावकों के साथ जंगल में टहल रही थी. जैसे ही वह जुड़ी नाला पार करने के लिए पहुंची तो दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सियों ने बाघिन और शावकों को घेर लिया. एक तरफ खाई दूसरी तरफ पानी भरा था और दोनों रास्तों पर जिप्सियों की भीड़. ऐसे में बाघिन और उसके बच्चे कुछ देर के लिए भ्रमित हो गए और एकाएक बाघिन दहाड़ने लगी. जानकार कहते हैं कि, ऐसी परिस्थिति में जब बच्चों के साथ बाघिन होती है तो वो काफी आक्रामक हो जाती है और अक्कसर हमले कर देती है. हालांकि इस बाघिन ने ऐसा नहीं किया, लेकिन थोड़ी देर के लिए बाघिन दहाड़ने जरुर लगी और वह अपने बच्चों के साथ भ्रमित स्थिति में यहां-वहां से बचकर निकलने की कोशिश करती दिखी. बाद में वो जंगल की ओर चली गई.

MP Panna Tiger Reserve: नहीं रही बाघों की दादी-नानी, पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन T-1 की मौत

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: टाइगर रिजर्व में (Panna Tiger Reserve) में पहले भी इस तरह की लापरवाही उजागर हो चुकी है, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. वहीं इस मामले में जब फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व बृजेंद्र झा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिप्सी चालकों और गाइडों को समझाइस भी दी जाएगी.

पन्ना में सैलानियों ने बाघिन का रास्ता रोका

पन्ना। न्ना टाइगर रिजर्व में सैलानियों की लापरवाही का खतरनाक वीडियो सामने आया है. लोगों ने टाइगर और उसके शावकों के साथ ऐसी हरकत की जो खुद उन्ही के लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. यहां टाइगर सफारी के दौरान बाघिन और पर्यटकों का आमना सामना हुआ और लोगों ने महज फोटो लेने के लिए जंगल के इस सबसे रॉयल प्राणी और उसके बच्चों का रास्ता रोक दिया. बाघिन लगातार लोगों से बचकर निकलने की कोशिश करती रही मगर सैलानियों से उसे जाने का रास्ता नहीं दिया. उसके ठीक पास जंगल सफारी के लिए इस्तेमाल होने वाले जिप्सी वाहन को रोके रखा. इतनी बड़ी सुरक्षा चूक को लेकर वन विभाग भी सवालों के घेरे में है क्योंकि लोगों की इस गलती और हरकत से किसी सैलानी की जान भी जा सकती थी.

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में एक नाले की पुलिया के दोनों तरफ पर्यटक वाहनों ने बाघिन और उसके 4 शावकों का रास्ता रोक लिया था. करीब आधे घंटे तक शावक परेशान दिखे और बाघिन गुस्से में गुर्राती रही. मगर ना तो टाइगर रिजर्व ने लोगों की इस हरकत पर तत्काल कोई एक्शन लिया और ना ही समझाइश ही दी. बस गनीमत ये रही कि टाइग्रेस ने लोगों पर हमला नहीं किया. हालांकि वह लोगों के काफी करीब आ गई थी. उस दौरान बस सैलानी एक दूसरे को बैठने के लिए कहते सुने गए.

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व से खुशखबरी, बाघिन पी-151 ने दिया 4 शावकों को जन्म

पर्यटकों ने रोका बाघिन का रास्ता: पन्ना से जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रही बाघिन अपने ढाई-ढाई महीने के 4 शावकों के साथ जंगल में टहल रही थी. जैसे ही वह जुड़ी नाला पार करने के लिए पहुंची तो दोनों तरफ से पर्यटकों की जिप्सियों ने बाघिन और शावकों को घेर लिया. एक तरफ खाई दूसरी तरफ पानी भरा था और दोनों रास्तों पर जिप्सियों की भीड़. ऐसे में बाघिन और उसके बच्चे कुछ देर के लिए भ्रमित हो गए और एकाएक बाघिन दहाड़ने लगी. जानकार कहते हैं कि, ऐसी परिस्थिति में जब बच्चों के साथ बाघिन होती है तो वो काफी आक्रामक हो जाती है और अक्कसर हमले कर देती है. हालांकि इस बाघिन ने ऐसा नहीं किया, लेकिन थोड़ी देर के लिए बाघिन दहाड़ने जरुर लगी और वह अपने बच्चों के साथ भ्रमित स्थिति में यहां-वहां से बचकर निकलने की कोशिश करती दिखी. बाद में वो जंगल की ओर चली गई.

MP Panna Tiger Reserve: नहीं रही बाघों की दादी-नानी, पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन T-1 की मौत

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई: टाइगर रिजर्व में (Panna Tiger Reserve) में पहले भी इस तरह की लापरवाही उजागर हो चुकी है, जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है. वहीं इस मामले में जब फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व बृजेंद्र झा से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिप्सी चालकों और गाइडों को समझाइस भी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.