पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ पुनर्स्थापना योजना पर बनी फिल्म एमराल्ड जंगल रिटर्न ऑफ द टाइगर्स (Emerald Jungle Returns movie) को अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल-2022 के लिए चुना गया है. इसका प्रदर्शन अलगे माह लॉस एंजिल्स में किया जाएगा. करीब 80 मिनट की यह फिल्म मुंबई के डायरेक्टर सोमेखी लेखी द्वारा बनाई गई है. इसे पूरे एक साल तक अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया था, इसके साथ ही 4 महीने का समय इसके पोस्ट प्रोडक्शन में लगा है.
शावकों पर फिल्मांकन: फिल्म में यह बताने की कोशिश है कि, पन्ना टाइगर रिजर्व में दोबारा बाघों का संसार कैसे आबाद हुआ. प्रबंधन को इसके लिए किन संघर्षों से जूझना पड़ा है. वहीं फील्ड डॉयरेक्टर का कहना है कि, "फिल्म बाघिन टी-1, उनकी दोनों बेटियां पी-151 व पी-141 और इन बेटियों के शावकों पर फिल्माई गई है."
Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार इस पर्यटन वर्ष में 3 करोड़ 30 लाख रुपए की आय
दो भाषाओं होगी रिलीज: इसमें पन्ना टाइगर रिजर्व के खूबसूरत नजारे भी हैं. लॉस एंजिल्स के कैटलीना द्वीप के प्रसिद्ध थियेटर एवलान में 23 से 25 सितंबर तक फिल्म प्रदर्शित की जाएगी. इससे पहले 21 व 22 सितंबर को फिल्म को लांग बीच यूएसए में प्रदर्शित किया जाएगा. भारत में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में यह फिल्म रिलीज की गई है, जिसे 40-40 मिनट के दो हिस्सों में डिवाइड किया गया है.