ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve Area: पन्ना में नही थम रहा जंगली भालुओं का आतंक, ग्रामीणों पर एक साथ 4 भालुओं ने किया हमला - पन्ना 4 भालुओं ने किया हमला

पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे गांवों में आए दिन जंगली भालुओं द्वारा हमला करके ग्रामीणों को घायल करने की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं. हिनोता क्षेत्र के लालमाटी में लकड़ी बिनने गए लोगों पर 4 भालुओं ने हमला कर दिया. घायलों को इलाज के लिए वन विभाग की टीम ने भर्ती कराया है. दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. (panna wild bears terror) (villagers were attacked by 4 bears) (Panna tiger reserve area)

panna wild bears terror
पन्ना जंगली भालुओं का आतंक
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 12:45 PM IST

पन्ना। जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के इतिहास में पहली ऐसी घटना घटित हुई है, जहां एक साथ 4 भालुओं ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है. जानकारी लगने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची. ग्रामीण घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों ओर घने जंगलों से घिरे पन्ना में अक्सर ही वन्यजीवों के द्वारा गांव में घुसने और हमला करने का मामले सामने आते रहते है. कुछ समय पहले एक भालू ने पति पत्नी पर हमला कर उन्हें मार डाला था.(panna wild bears terror) (villagers were attacked by 4 bears) (Panna tiger reserve area)

पेड़ के पीछे से हमला: घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनोता क्षेत्र अंतर्गत लालमाटी खेत के पास की है, लकड़ी बीन रहे गंगू कोंदर (20) गंगा कोंदर (38) मोहन कोंदर (22) और लाडली कोंदर (45) पर अचानक पेड़ के पीछे छिपे एक साथ 4 भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया. चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और भालुओं पर पत्थरों से हमला कर भगा दिया.

भालुओं के हमले से दो ग्रामीणों की मौत, तीन की हालत गंभीर

जिला चिकित्सालय में भर्ती: आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया. जहां मां और बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके अलावा जिला अस्पताल वन विभाग के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद करने की बात कही.(panna wild bears terror) (villagers were attacked by 4 bears) (Panna tiger reserve area)

पन्ना। जिले से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के इतिहास में पहली ऐसी घटना घटित हुई है, जहां एक साथ 4 भालुओं ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है. जानकारी लगने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंची. ग्रामीण घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चारों ओर घने जंगलों से घिरे पन्ना में अक्सर ही वन्यजीवों के द्वारा गांव में घुसने और हमला करने का मामले सामने आते रहते है. कुछ समय पहले एक भालू ने पति पत्नी पर हमला कर उन्हें मार डाला था.(panna wild bears terror) (villagers were attacked by 4 bears) (Panna tiger reserve area)

पेड़ के पीछे से हमला: घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनोता क्षेत्र अंतर्गत लालमाटी खेत के पास की है, लकड़ी बीन रहे गंगू कोंदर (20) गंगा कोंदर (38) मोहन कोंदर (22) और लाडली कोंदर (45) पर अचानक पेड़ के पीछे छिपे एक साथ 4 भालुओं ने जानलेवा हमला कर दिया. चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और भालुओं पर पत्थरों से हमला कर भगा दिया.

भालुओं के हमले से दो ग्रामीणों की मौत, तीन की हालत गंभीर

जिला चिकित्सालय में भर्ती: आनन-फानन में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायलों को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया. जहां मां और बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसके अलावा जिला अस्पताल वन विभाग के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की हर संभव मदद करने की बात कही.(panna wild bears terror) (villagers were attacked by 4 bears) (Panna tiger reserve area)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.