ETV Bharat / state

Panna Tiger: सड़क पर वॉक करते टाइगर को देख रोमांचित हुए राहगीर, वीडियो बनाकर वायरल किया - सड़क पर टाइगर को देख रोमांचित हुए राहगीर

मध्यप्रदेश में कई टाइगर रिजर्व हैं. उन्हीं में से एक है, पन्ना टाइगर रिजर्व. यहां मुख्य मार्ग पर उस समय हलचल मच गई जब एक बाघ जंगल से एक तरफ से दूसरी तरफ जाते समय बीच सड़क पर आ गया. इस दौरान राहगीर और मवेशी ठिठक गए. इस रोमांचकारी क्षण को राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.

panna tiger on road
सड़क पर वॉक करते टाइगर को देख रोमांचित हुए राहगीर
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 6:12 PM IST

सड़क पर वॉक करते टाइगर को देख रोमांचित हुए राहगीर

पन्ना। मध्यप्रदेश देश में टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है. यहां पूरे भारतवर्ष की तुलना में सर्वाधिक बाघ भी हैं. इसीलिए यहां पर सबसे ज्यादा बाघों के मरने की संख्या भी रहती है. इन सब बातों के बीच यह भी सत्य है कि खुले अभ्यारण्य में टाइगर को विचरण करते देखने की तमन्ना हर पर्यटक की होती है. पन्ना में भी टाइगर रिजर्व है. यहां आस-पास रहने वाले नागरिकों को इस इलाके में एक रोमांचकारी दृश्य उस समय देखने को मिला, जब एक बाघ जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया. इस दौरान ट्रैफिक और मवेशी दोनों सड़क को दो छोरों पर पर रुक गए. इस बीच जंगल के राजा अपने शाही अंदाज में बड़े आराम से वॉक करते हुए सड़क क्रास करके अभ्यारण्य में दूसरी ओर चले गए. इसका वीडियो एक राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया है.

राहगीरों ने बनाया टाइगर के वॉक का वीडियोः अभी तक आपने इंसानों को रैम्प वॉक करते तो देखा और सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने टाइगर का रैम्प वॉक करते देखा है. आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन वीडियो देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा. पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को ऐसा ही नजारा राहगीर ने अपने कैमरे पर कैद किया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के किमहसन गांव के पास टाइगर पत्थरों की बनाई बाउंड्री में चल रहा था. इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई "मॉडल" रैम्प पर वॉक कर रहा हो. इस रोमांचकारी नजारे का राहगीरों ने जमकर लुफ्त उठाया.

Also Read: टाइगर से जुड़ी रोमांचकारी खबरें यहां भी पढ़ें...

मवेशी भी रोड पर ठिठक गएः वैसे देखा जाए तो टाइगर को सरकस में और खुले जंगल देखने पर अलग-अलग तरह की अनुभूति होती है. हालांकि अब सरकस में भी इन्हें न बराबर ही देखा जाता है. सरकस में जहां इसके देखकर लोग और बच्चे खुश होते हैं. वहीं खुले जंगल मेंं उसके राजा को देखकर लोगों में भय और रोमांच दोनों का अनुभव होता है. ऐसा ही भय और रोमांच शनिवार को पन्ना के किमहसन गांव के पास राहगीरों को हुआ, जब एक वयस्क टाइगर बड़ी मस्ती के साथ बीच सड़क आ गया. इस दौरान रोड पर जा रहे मवेशी भी डर के मारे ठिठक गए थे.

सड़क पर वॉक करते टाइगर को देख रोमांचित हुए राहगीर

पन्ना। मध्यप्रदेश देश में टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है. यहां पूरे भारतवर्ष की तुलना में सर्वाधिक बाघ भी हैं. इसीलिए यहां पर सबसे ज्यादा बाघों के मरने की संख्या भी रहती है. इन सब बातों के बीच यह भी सत्य है कि खुले अभ्यारण्य में टाइगर को विचरण करते देखने की तमन्ना हर पर्यटक की होती है. पन्ना में भी टाइगर रिजर्व है. यहां आस-पास रहने वाले नागरिकों को इस इलाके में एक रोमांचकारी दृश्य उस समय देखने को मिला, जब एक बाघ जंगल से निकलकर मुख्य सड़क पर आ गया. इस दौरान ट्रैफिक और मवेशी दोनों सड़क को दो छोरों पर पर रुक गए. इस बीच जंगल के राजा अपने शाही अंदाज में बड़े आराम से वॉक करते हुए सड़क क्रास करके अभ्यारण्य में दूसरी ओर चले गए. इसका वीडियो एक राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया है.

राहगीरों ने बनाया टाइगर के वॉक का वीडियोः अभी तक आपने इंसानों को रैम्प वॉक करते तो देखा और सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने टाइगर का रैम्प वॉक करते देखा है. आपको सुनकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन वीडियो देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा. पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को ऐसा ही नजारा राहगीर ने अपने कैमरे पर कैद किया है. पन्ना टाइगर रिजर्व के किमहसन गांव के पास टाइगर पत्थरों की बनाई बाउंड्री में चल रहा था. इसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई "मॉडल" रैम्प पर वॉक कर रहा हो. इस रोमांचकारी नजारे का राहगीरों ने जमकर लुफ्त उठाया.

Also Read: टाइगर से जुड़ी रोमांचकारी खबरें यहां भी पढ़ें...

मवेशी भी रोड पर ठिठक गएः वैसे देखा जाए तो टाइगर को सरकस में और खुले जंगल देखने पर अलग-अलग तरह की अनुभूति होती है. हालांकि अब सरकस में भी इन्हें न बराबर ही देखा जाता है. सरकस में जहां इसके देखकर लोग और बच्चे खुश होते हैं. वहीं खुले जंगल मेंं उसके राजा को देखकर लोगों में भय और रोमांच दोनों का अनुभव होता है. ऐसा ही भय और रोमांच शनिवार को पन्ना के किमहसन गांव के पास राहगीरों को हुआ, जब एक वयस्क टाइगर बड़ी मस्ती के साथ बीच सड़क आ गया. इस दौरान रोड पर जा रहे मवेशी भी डर के मारे ठिठक गए थे.

Last Updated : Feb 25, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.