ETV Bharat / state

शहरवासियों से सावधानी पूर्वक होली मनाने की SDM ने की अपील

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए पन्ना SDM अभिषेक सिंह ठाकुर ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही लोगों से अपील की है कि सावधनीपूर्वक होली खेलें.

panna SDM appeals to citizens to celebrate Holi carefully
सावधानीपूर्वक होली मनाने की अपील
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 6:00 PM IST

पन्ना। देशभर में फैले कोरोना वायरस और रंगों के त्योहार होली को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. शहर में होली का पर्व फीका न पड़े और कोई अनहोनी न हो न .इसके लिए SDM अभिषेक सिंह ठाकुर ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया है कि वे ऐसे स्थान पर होलिका दहन करें जहां विद्युत तार न हो.

सावधानीपूर्वक होली मनाने की अपील

होली में सावधानियों का ख्याल रखने का आग्रह करते हुए है SDM अभिषेक सिंह ठाकुर ने अपील की है कि शहरवासी ऐसे स्थान पर होलिका दहन करें जहां विद्युत तार और ज्वलनशील पदार्थ न हो. साथ ही होलिका दहन करते समय पानी का संसाधन अपने पास रखें और होली खेलते समय अच्छे रंग-गुलाल का इस्तेमाल करें. हो सके तो सूखी होली खेलें, जबरदस्ती और अशांति पूर्वक बिना किसी के मर्जी से रंग न लगाए.

SDM की तरह ही ओमहरि शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें. गीले रंगो की बजाय सूखे गुलाल का प्रयोग करें. सर्दी-जुखाम वाले मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाकों में होली न खेले और घर पर ही आराम से गुलाल लगाकर होली खेलें.

पन्ना। देशभर में फैले कोरोना वायरस और रंगों के त्योहार होली को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है. शहर में होली का पर्व फीका न पड़े और कोई अनहोनी न हो न .इसके लिए SDM अभिषेक सिंह ठाकुर ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया है कि वे ऐसे स्थान पर होलिका दहन करें जहां विद्युत तार न हो.

सावधानीपूर्वक होली मनाने की अपील

होली में सावधानियों का ख्याल रखने का आग्रह करते हुए है SDM अभिषेक सिंह ठाकुर ने अपील की है कि शहरवासी ऐसे स्थान पर होलिका दहन करें जहां विद्युत तार और ज्वलनशील पदार्थ न हो. साथ ही होलिका दहन करते समय पानी का संसाधन अपने पास रखें और होली खेलते समय अच्छे रंग-गुलाल का इस्तेमाल करें. हो सके तो सूखी होली खेलें, जबरदस्ती और अशांति पूर्वक बिना किसी के मर्जी से रंग न लगाए.

SDM की तरह ही ओमहरि शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल न करें. गीले रंगो की बजाय सूखे गुलाल का प्रयोग करें. सर्दी-जुखाम वाले मरीज भीड़-भाड़ वाले इलाकों में होली न खेले और घर पर ही आराम से गुलाल लगाकर होली खेलें.

Last Updated : Mar 8, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.