पन्ना। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश दुनिया में लगातार बढ़ रही है. जिससे लोगों को आर्थिक, मानसिक क्षति हो रही है, लोग गंभीर रूप से परेशान हैं. अनलॉक पार्ट 2 लागू होने के बाद लोग कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. लोग भारी भीड़ जमा कर वायरस को आमंत्रण दे रहे हैं. जिले के गुनौर में लोग शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं इन दिनों देखा जा रहा है कि सब्जी बाजार से लेकर अन्य जगह भारी भीड़ जुट रही है लोग ना तो मास्क पहनते हैं और ना ही सामाजिक दूरी का पालन करते हैं, इससे जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा तेजी से बना हुआ है.
विगत दिनों पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए रविवार के दिन पूर्ण लॉकडाउन किया है ताकि रविवार को सप्ताहिक अवकाश के कारण बाजार में जुटने वाली भीड़ ना जुट सके. तो वहीं सोमवार को डीएसपी शालिनी परस्ते, एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता, एसडीओपी मिश्रा, नायब तहसीलदार आकाश नीरज के नेतृत्व में पुलिस बल सहित अन्य अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर नगर में भ्रमण करते हुए सब्जी, किराना, कपड़ा, और शराब दुकान जैसे अन्य दुकानों में बिना मास्क के खड़े लोगों को मास्क लगाने तथा समाजिक दूरी बनाए रखने की सभी व्यापारियों एवं लोगों को हिदायत दी गई.
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है अनलॉक पार्ट 2 भले ही लागू हो गया है परंतु यह देश की अर्थव्यवस्था को पटरी में लाने के लिए लागू किया गया है. अब हमें कोरोना वायरस जंग लड़नी है, "कोरोना हारेगा, पन्ना जीतेगा" इसलिए सावधानी बरतकर लोग अपने अपने काम शुरू करें. आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा है.