पन्ना। 15 अगस्त को स्कूल में ध्वजारोहण के बाद नदी में नहाने गये दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. ये दोनों 9 वीं के छात्र थे. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह घटना बृजपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
बाघिन नदी में मिले दो छात्रों के शव: बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ने बताया कि, "आयुष खरे (14) और धीरज मल्लिक (14) दोनों 15 अगस्त को ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए बृजपुर गये हुए थे. जब दोनों शाम तक वापस नहीं आये तो परिजनो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस द्वारा तलाशी करने के बाद रात में दोनों के शव बाघिन नदी में तैरते दिखे, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जनकारी लगने के बाद पुलिस व ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बुधवार 16 अगस्त को 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया."