पन्ना। मध्य प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2019 में आयोजित परीक्षा का लंबे इंतजार के बाद परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए. जिसमें पहले तीन पायदान पर बेटियां हैं. पन्ना जिले के कस्बे देवेन्द्र नगर की रहने वाली पूजा सोनी ने इसमें तीसरी रैंक हासिल करके जिले का गौरव बढ़ाया है. गौरतलब है कि पूजा सोनी ने 2022 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी में 401वीं रैंक आईपीएस बनने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया था. वह उत्तर प्रदेश पीएससी 2020 में 12वीं रैंक लेकर हमीरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर सेवा भी दे चुकी हैं.
हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग : अभी पूजा हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रही हैं. पूजा हमेशा अपने राज्य में आकर अपने लोगों की सेवा करना चाहती थीं. इसलिए वह निरंतर प्रयास करती रहीं. अब पूजा का प्रयास सफल हो गया है. बता दें कि पूजा एक जुझारू प्रवृत्ति की हैं. वह सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं. पूजा के पिताजी खेती किसानी का काम देखते हैं. उनकी मां छोटी सी बर्तन की दुकान चलाती हैं. पूजा का कहना है कि उन्हें आगे बढ़ाने में उनके माता जानकी सोनी व पिता महेश प्रसाद सोनी के साथ ही भाई-बहन ने बहुत साथ दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आपदा को अवसर में बदला : पूजा ने बताया कि वह कोविड-19 की आपदा को अवसर में बदल पाई हैं. लॉकडाउन खुलते ही पूजा ने एक के बाद एक सिलेक्शन की झड़ी लगा दी. कहते हैं देने वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़कर देता है. पूजा के साथ भी ऐसा ही हुआ है. पूजा की शिक्षा नवोदय विद्यालय पन्ना एवं ग्रेजुएशन जबलपुर इंजीनियारिंग कॉलेज से 2018 में पूरी हुई. पूजा का कहना है कि देश व प्रदेश की हर महिलाएं आगे बढ़ें और पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर स्वयं एवं देश के विकास में भागीदार बनें.