पन्ना। एसडीएम कार्यालय में सोमवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की. कर्मचारियों के द्वारा तत्काल पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद युवती को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि युवती के परिवार का देवेंद्र नगर में पुश्तैनी जमीन में रास्ता नहीं होने से विवाद चल रहा था. पिता-पुत्री लगभग 13 सालों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे और कई मंत्रियों व सांसद के द्वारा पत्र लिखने के बाद भी रास्ता नहीं मिला.
रास्ता नहीं मिलने से परेशान युवती ने उठाया कदमः पन्ना एसडीएम सतनारायण दर्रो के द्वारा मकान के बगल की जमीन वाले को 15 लाख रुपये देकर रास्ता लेने की बात कही गई, जिसका भुगतान करने के बाद भी जमीन से रास्ता नहीं मिला. इससे परेशान होकर युवकी अपने पिता के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंच गई, जहां उसने नए और पुराने दोनों एसडीएम से न्याय की फरियाद की. लेकिन सही जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम के चेंबर के सामने ही आत्महत्या करने की कोशिश कर ली. इसके बाद युवती की हालत बिगड़ने लगी. कर्मचारियों के द्वारा तत्काल पुलिस को बुलाया और युवती को जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें... |
2010 से चल रहा परिवारिक विवादः इस मामले में एसडीएम सत्यनारायण दर्रो ने बताया कि ''2010 से परिवारिक विवाद चल रहा है. युवती का परिवार रास्ते की मांग कर रहा था, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पा रहा था. इस पर पीड़ित परिवार की सहमति से 15 लाख में जमीन दिला कर रास्ते का समाधान कराया है.'' उन्होंने कहा कि अभी जमीन में फसल खड़ी है. जब फसल कट जाएगी तो हम उसको रास्ते दे देंगे.''