ETV Bharat / state

Panna maharani Hungama : जुगलकिशोर मंदिर में पन्ना महारानी ने किया हंगामा, पुलिस ने घसीटकर बाहर निकाला, गिरफ्तार - पन्ना राजघराने की महारानी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के पन्ना स्थित मशहूर जुगलकिशोर मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के दौरान हंगामा हो गया. पन्ना राजघराने की महारानी ने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पुजारी से अभद्रता कर हंगामा किया. इसके बाद पुजारी और अन्य लोगों ने उन्हें समझाया. लेकिन वह नहीं मानी तो पुलिस की मदद से लोगों ने महारानी को घसीटकर मंदिर से बाहर किया. इसके बाद महारानी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Panna maharani Hungama
जुगलकिशोर मंदिर में पन्ना महारानी ने किया हंगामा, गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 1:57 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 4:51 PM IST

मंदिर में घुसीं राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी का वीडियो

पन्ना। गुरुवार देर रात जैसे ही रात्रि के 12 बजे तो पन्ना के जुगलकिशोर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया. इस दौरान भक्त भगवान की छवि को निहारने के लिए व्याकुल होने लगे. लेकिन इसी दौरान पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी बेकाबू हो गईं. महारानी जबरन मंदिर के गर्भगृह में घुस गईं और पुजारी के हाथ से चंवर छुड़ा लिया. बताया जाता है कि महारानी इस दौरान गलत तरीके से चंवर डुलाने लगीं. भक्तों ने इस अभद्रता पर आपत्ति जताई. भक्तों द्वारा महारानी को गर्भगृह से बाहर करने की मांग की गई.

पुलिस से भी की अभद्रता : इस दौरान महारानी की हरकतें भक्तों को चुभ रही थीं. इसके बाद मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों ने महारनी जितेश्वरी को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह और हंगामा करने लगी. जब महारानी नहीं मानी तो पुजारी और अन्य लोगों ने उन्हें गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश की. इस पर महारानी और ज्यादा हंगामा करने लगी. लोगों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो वह इस दौरान वहीं गिर गईं. इसके बाद मौके पर पुलिस की मदद से मंदिर के स्टाफ ने महारानी को गर्भगृह से घसीटकर मंदिर के बाहर किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महारानी ने पुलिस से भी अभद्रता की.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने किया गिरफ्तार : महारानी के हंगामा करने से मंदिर के पुजारी ने आरती बीच में ही रोक दी. वहीं, मंदिर समिति के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि महारानी ने अभद्रता की है. कुछ लोगों का कहना है कि महारानी शराब के नशे में थीं, हालांकि पुलिस का कहना है कि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी. महारानी जीतेश्वरी कुमारी के खिलाफ धारा 295A के तहत कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है.

पन्ना कोतवाली पुलिस ने महारानी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में पन्ना एसपी सांई कृष्ण एस थोटा का कहना है कि मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान कमेटी के एक सदस्य ने जितेश्वरी देवी को बुलाया था. पुरानी चली आ रही परंपरा के अनुसार पन्ना राजघराने के छत्रसाल द्वितीय को चंवर डुलाना था, लेकिन छत्रसाल की जगह उनकी मां जितेश्वरी देवी मंदिर पहुंचीं और हंगामा किया. मामले की जांच की जा रही है.

  • पन्ना में विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जू सरकार के मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हो रही जन्म आरती के समय पन्ना राज परिवार की सदस्या श्रीमती जीतेश्वरी कुमारी ने जुगल किशोर जू सरकार का अपमान करने का घृषित कार्य किया है। pic.twitter.com/w1frMCicyB

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने की आलोचना: इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने कहा कि भगवान जुगल किशोर जू सरकार मंदिर में घटित घटना से लोगों का दिल दुखा है. इस मामले में उन्होने राज परिवार की सदस्या की आलोचना की और इसे बुंदेलखण्ड की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया. हालांकि इस घटना पर बाकी के दलों की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. मगर आम लोग जरुर वीडियो शेयर कर रहे हैं.

मंदिर में घुसीं राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी का वीडियो

पन्ना। गुरुवार देर रात जैसे ही रात्रि के 12 बजे तो पन्ना के जुगलकिशोर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया. इस दौरान भक्त भगवान की छवि को निहारने के लिए व्याकुल होने लगे. लेकिन इसी दौरान पन्ना राजघराने की महारानी जितेश्वरी देवी बेकाबू हो गईं. महारानी जबरन मंदिर के गर्भगृह में घुस गईं और पुजारी के हाथ से चंवर छुड़ा लिया. बताया जाता है कि महारानी इस दौरान गलत तरीके से चंवर डुलाने लगीं. भक्तों ने इस अभद्रता पर आपत्ति जताई. भक्तों द्वारा महारानी को गर्भगृह से बाहर करने की मांग की गई.

पुलिस से भी की अभद्रता : इस दौरान महारानी की हरकतें भक्तों को चुभ रही थीं. इसके बाद मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों ने महारनी जितेश्वरी को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह और हंगामा करने लगी. जब महारानी नहीं मानी तो पुजारी और अन्य लोगों ने उन्हें गर्भगृह से बाहर करने की कोशिश की. इस पर महारानी और ज्यादा हंगामा करने लगी. लोगों ने उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो वह इस दौरान वहीं गिर गईं. इसके बाद मौके पर पुलिस की मदद से मंदिर के स्टाफ ने महारानी को गर्भगृह से घसीटकर मंदिर के बाहर किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महारानी ने पुलिस से भी अभद्रता की.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस ने किया गिरफ्तार : महारानी के हंगामा करने से मंदिर के पुजारी ने आरती बीच में ही रोक दी. वहीं, मंदिर समिति के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि महारानी ने अभद्रता की है. कुछ लोगों का कहना है कि महारानी शराब के नशे में थीं, हालांकि पुलिस का कहना है कि ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी. महारानी जीतेश्वरी कुमारी के खिलाफ धारा 295A के तहत कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है.

पन्ना कोतवाली पुलिस ने महारानी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में पन्ना एसपी सांई कृष्ण एस थोटा का कहना है कि मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान कमेटी के एक सदस्य ने जितेश्वरी देवी को बुलाया था. पुरानी चली आ रही परंपरा के अनुसार पन्ना राजघराने के छत्रसाल द्वितीय को चंवर डुलाना था, लेकिन छत्रसाल की जगह उनकी मां जितेश्वरी देवी मंदिर पहुंचीं और हंगामा किया. मामले की जांच की जा रही है.

  • पन्ना में विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री जुगल किशोर जू सरकार के मंदिर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हो रही जन्म आरती के समय पन्ना राज परिवार की सदस्या श्रीमती जीतेश्वरी कुमारी ने जुगल किशोर जू सरकार का अपमान करने का घृषित कार्य किया है। pic.twitter.com/w1frMCicyB

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने की आलोचना: इस घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने कहा कि भगवान जुगल किशोर जू सरकार मंदिर में घटित घटना से लोगों का दिल दुखा है. इस मामले में उन्होने राज परिवार की सदस्या की आलोचना की और इसे बुंदेलखण्ड की प्रतिष्ठा से जोड़ दिया. हालांकि इस घटना पर बाकी के दलों की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है. मगर आम लोग जरुर वीडियो शेयर कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 8, 2023, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.