ETV Bharat / state

हीरों की नगरी पन्ना में फिर होगी नीलामी, 139 नग हीरों में ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र

बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात हीरों की नगरी पन्ना में अब हीरा नीलामी की तैयारियां की जा रही हैं. दरअसल, आने वाली 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का आयोजन किया जाएगा. जिसका प्रकाशन हीरा कार्यालय के द्वारा कर दिया गया है.

panna diamond auction
पन्ना में हीरों की नीलामी
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 10:53 PM IST

पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात हीरों की नगरी पन्ना में अब हीरा नीलामी की तैयारियां की जा रही हैं. दरअसल, आने वाली 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का आयोजन किया जाएगा. जिसका प्रकाशन हीरा कार्यालय के द्वारा कर दिया गया है.

पन्ना में हीरों की नीलामी

रखे जाएंगे इतने हीरे
इस हीरा नीलामी में कुल 139 छोटे-बड़े हीरे के नग रखे जाएंगे. जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 56 लाख 61 हजार 890 रुपए बताई जा रही है. ज्ञात हो कि, प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से हीरा रूपी रत्न प्राप्त होते हैं. जिनके लिए मजदूर दिन भर कड़ी मेहनत कर मिट्टी से छानकर करोड़ों कंकड़ों में से हीरा निकालते हैं. बाद में इन हीरों को नीलामी के लिए हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है।

समय-समय पर होती है नीलामी
हीरों की नीलामी समय-समय पर की जाती है. वैसे तो हर 3 माह में नीलामी का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार हीरे की नीलामी थोड़ी देरी से की जा रही है. हीरा कार्यालय के द्वारा 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का प्रकाशन कर दिया गया है.

चोरों ने उड़ाया सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन, स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस

ये हीरे रहेंगे आकर्षण का केंद्र
वहीं, हीरा अधिकारी की मानें तो, 139 नग हीरो में से सिर्फ 5 नग हीरे आकर्षण का केंद्र रहेंगे. क्योंकि उनका साइज बड़ा है. जिसमें 14.09 कैरेट एवं 13.54 कैरेट के उज्जवल किस्म के हीरे आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके अलावा तीन हीरे भी आकर्षण रहेंगे क्योंकि उनका वजन 6.66, 6.41, 6.08 कैरेट है और यह भी उज्ज्वल किस्म के हीरे है. जिनकी अच्छी नीलामी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पूरे देश से आते हैं लोग
हीरा नीलामी में हीरा खरीदने के लिए देश के बड़े-बड़े राज्यों से व्यापारी आते हैं. बात की जाए इस बार की तो, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से व्यापारियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसका कारण हीरा विभाग के द्वारा हीरा नीलामी के लिए पहले से ही प्रचार प्रसार शुरू करना बताया जा रहा है.

पन्ना। बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात हीरों की नगरी पन्ना में अब हीरा नीलामी की तैयारियां की जा रही हैं. दरअसल, आने वाली 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का आयोजन किया जाएगा. जिसका प्रकाशन हीरा कार्यालय के द्वारा कर दिया गया है.

पन्ना में हीरों की नीलामी

रखे जाएंगे इतने हीरे
इस हीरा नीलामी में कुल 139 छोटे-बड़े हीरे के नग रखे जाएंगे. जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 56 लाख 61 हजार 890 रुपए बताई जा रही है. ज्ञात हो कि, प्रदेश के पन्ना जिले में उथली हीरा खदानों से हीरा रूपी रत्न प्राप्त होते हैं. जिनके लिए मजदूर दिन भर कड़ी मेहनत कर मिट्टी से छानकर करोड़ों कंकड़ों में से हीरा निकालते हैं. बाद में इन हीरों को नीलामी के लिए हीरा कार्यालय में जमा कराया जाता है।

समय-समय पर होती है नीलामी
हीरों की नीलामी समय-समय पर की जाती है. वैसे तो हर 3 माह में नीलामी का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार हीरे की नीलामी थोड़ी देरी से की जा रही है. हीरा कार्यालय के द्वारा 24 फरवरी से तीन दिवसीय हीरा नीलामी का प्रकाशन कर दिया गया है.

चोरों ने उड़ाया सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन, स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस

ये हीरे रहेंगे आकर्षण का केंद्र
वहीं, हीरा अधिकारी की मानें तो, 139 नग हीरो में से सिर्फ 5 नग हीरे आकर्षण का केंद्र रहेंगे. क्योंकि उनका साइज बड़ा है. जिसमें 14.09 कैरेट एवं 13.54 कैरेट के उज्जवल किस्म के हीरे आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके अलावा तीन हीरे भी आकर्षण रहेंगे क्योंकि उनका वजन 6.66, 6.41, 6.08 कैरेट है और यह भी उज्ज्वल किस्म के हीरे है. जिनकी अच्छी नीलामी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पूरे देश से आते हैं लोग
हीरा नीलामी में हीरा खरीदने के लिए देश के बड़े-बड़े राज्यों से व्यापारी आते हैं. बात की जाए इस बार की तो, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान से व्यापारियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसका कारण हीरा विभाग के द्वारा हीरा नीलामी के लिए पहले से ही प्रचार प्रसार शुरू करना बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.