पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दीपावली के मौके पर 151 लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई है क्योंकि उनके मोबाइल पुलिस ने खोजकर उनके हवाले कर दिए हैं. पन्ना के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया है कि जिले के अलग-अलग हिस्सों में 151 लोगों के फोन गुम हो गए थे, इन फोन को पुलिस की साइबर सेल ने बरामद करने में सफलता पाई है. बरामद किए गए मोबाइल उन लोगों को सौंप दिए गए हैं जो इसके वास्तविक मालिक हैं.
17 लाख पचास हजार से ज्यादा के मोबाइल बरामद: पुलिस के अनुसार साइबर सेल ने जो मोबाइल बरामद किए थे, उनकी कीमत 17 लाख पचास हजार रुपए से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के हाथों जिन लोगों को मोबाइल वापस मिले हैं उनके चेहरों पर दीपावली के मौके पर खुशी नजर आई है. उनके यह मोबाइल या तो चोरी हो गए थे अथवा गुम हो गए थे. आईएएनएस (panna cyber cell traced mobile) (panna police recovered mobiles) (panna cyber cell) (cyber cell traced mobile)