पन्ना। जिले में शासकीय संस्थानों और शासन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के निरीक्षण के लिए ई-निरीक्षण एप शुरू किया गया है. ई-निरीक्षण का उद्देश्य शासकीय कार्यो में सक्रियता और अधिकारियों द्वारा किये निरीक्षणों में पारदर्शिता लाना है. कलेक्टर ने बताया कि पन्ना जिला मध्यप्रदेश का इकलौता जिला है जहां सबसे पहले इस व्यवस्था को शुरु किया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश का पन्ना पहला जिला है जहां ई-निरीक्षण प्रारंभ किया गया है.
उन्होंने बताया कि ई-निरीक्षण एप में जिला अधिकारियों और खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षक के रूप में जोड़ा गया है. पन्ना कलेक्टर के मुताबिक इस एप को जिले में प्रारंभ करने से पहले जिले के सभी शासकीय संस्थानों और शासकीय योजनाओं के तहत स्थापित भवनों, संस्थाओं की जीओ टेगिंग की गई है.
जिससे निरीक्षण करने वाले अधिकारी को अपने मोबाइल पर एप खोलने के साथ ही संबंधित संस्थान की जानकारी प्राप्त हो सकेगी. अब कोई भी अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान किसी भी शासकीय संस्थान का निरीक्षण कर सकेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन फोटो, वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं.