पन्ना। अजयगढ़ क्षेत्र में रेत खदानों के लीगल ठेकेदारों द्वारा काम शुरूु करने के बावजूद भी कुछ दबंग रेत माफिया अभी चांदी पाठी रेत खदान पर अपना कब्जा जमाये बैठे हैं और रेत का अवैध खनन व परिवहन कर रहे हैं. जिसकी शिकायतें लगातार जिला प्रशासन तक पहुंच रही थी, बावजूद इसके खनिज विभाग कोई ठोस कार्रवाई नही की गई.
चांदीपाठी रेत खदान से लगातार अवैध उत्खनन व परिवहन चल रहा है. अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने सोमवार की सुबह से चांदीपाठी रेत खदान मार्ग पर कार्रवाई शुरू की. इस कार्रवाई में 6 वाहन जब्त किए हैं, जिसमें से 2 में रेत भरे पाए गए एवं 4 डंपर रेत लोड करने जा रहे थे. इन सभी वाहनों को जब्त किया गया है.
अजयगढ़ क्षेत्र के बेखौफ रेत माफिया लगातार सफेद रेत का काला कारोबार कर रहे हैं, जिसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई और रेत से भरे डंपरों को जब्त किया गया.