पन्ना। भोपाल पुलिस मुख्यालय के आदेश पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम,अवैध मादक पदार्थ, शराब गांजा, रेत, पत्थर, शस्त्र एवं पशुओं की अवैध तस्करी रोकने के लिए लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी तारतम्य में पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में धरमपुर और नरदहा चौकी पुलिस द्वारा एमपी-यूपी सीमा अंतर्गत मौकछ चौकी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान एक कंटेनर को रोककर चेक किया गया. जिसमें भैंसें ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थीं. जिसे जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में अजयगढ़ एसडीओपी कल्याणी वरगड़े ने मीडिया को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि "'आगे भी वाहन चेकिंग अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी.''
Also Read: इन खबरों को भी पढ़ें |
नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार घायल: छतरपुर जिले के नौगांव में एक हादसे की खबर है. नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बाइक चालक शिब्बु विश्वकर्मा और घनश्याम कुशवाहा दोनों बाइक पर सवार होकर खेरा जा रहे थे. तभी पलेरा रोड पर अचानक एक नीलगाय सामने आकर बाइक से टकरा गई. जिससे शिब्बू विश्वकर्मा एवं घनश्याम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सिविल अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला चिकत्सालय रैफर कर दिया.