ETV Bharat / state

पन्ना के मोहंद्रा में पान की पारियों में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 11:43 PM IST

पन्ना में बीती रात पान की पारियों में आग लग गई. जिससे किसानों का लाखों रूपए का नुकसान हो गया. फिलहाल जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया है.

Panna innings caught fire in Panna's Mohandra
पन्ना के मोहंद्रा में पान की पारियों में लगी आग

पन्ना। जिले के मोहंद्रा में बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से मढ़ा तालाब स्थित पान बरेजे में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि करीब 65 पारियां देखते ही देखते खाक हो गईं. आग की लपटें देख दौड़े ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

दरअसल बीती रात मढ़ा तालाब के पास लगी कुछ पान की पारियों में आग लग गई. जिससे काफी नुकसान हो गया. आग लगने से जितेन्द्र, संजय, लक्ष्मण सहित करीब 10 लोगों की टपरियों को नुकसान हुआ है. जिसका अनुमानित नुकसान करीब डेढ़ से दो लाख रूपए का बताया जा रहा है.

जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनका कहना है कि हम लोगों की पान की फसल तैयार हो गई थी, जो कि जलकर खाक हो गई है. अब लॉकडाउन में परिवार पर पालन-पोषण का संकट खड़ा हुआ है. ऐसे में शीघ्र जांच अवलोकन कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे मोहन्द्रा हल्का पटवारी चंद्रभान कचेर ने मौके का मुआयना किया. जिसमें पान बरेजे में आग लगने से कृषकों का डेढ़ लाख से ऊपर का नुकसान बताया गया है. जिसका पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रेषित की गई.

पन्ना। जिले के मोहंद्रा में बीती रात करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से मढ़ा तालाब स्थित पान बरेजे में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि करीब 65 पारियां देखते ही देखते खाक हो गईं. आग की लपटें देख दौड़े ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

दरअसल बीती रात मढ़ा तालाब के पास लगी कुछ पान की पारियों में आग लग गई. जिससे काफी नुकसान हो गया. आग लगने से जितेन्द्र, संजय, लक्ष्मण सहित करीब 10 लोगों की टपरियों को नुकसान हुआ है. जिसका अनुमानित नुकसान करीब डेढ़ से दो लाख रूपए का बताया जा रहा है.

जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनका कहना है कि हम लोगों की पान की फसल तैयार हो गई थी, जो कि जलकर खाक हो गई है. अब लॉकडाउन में परिवार पर पालन-पोषण का संकट खड़ा हुआ है. ऐसे में शीघ्र जांच अवलोकन कर क्षतिपूर्ति मुआवजा दिया जाए. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे मोहन्द्रा हल्का पटवारी चंद्रभान कचेर ने मौके का मुआयना किया. जिसमें पान बरेजे में आग लगने से कृषकों का डेढ़ लाख से ऊपर का नुकसान बताया गया है. जिसका पंचनामा बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी प्रेषित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.