ETV Bharat / state

पन्ना : हादसों को निमंत्रण दे रहे जगह-जगह खुले पड़े चैंबर - Chambers open in different places

पन्ना जिले में लगातार हो रही बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही की पोल खोल दी है. जिसमें नगरपालिका अंतर्गत कई वार्डों और सड़कों के किनारे खुले पड़े चैंबर लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है, जिसमें पानी भरने से कई राहगीर और जानवर इसमें गिर रहे है, साथ कई वाहन इसमें फंस चुके हैं.

Chambers open at various places
जगह-जगह खुले पड़े चेंबर
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 11:38 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:00 PM IST

पन्ना। जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है, वहीं इस बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही की भी पोल खोल दी है. जो इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है. नगरपालिका अंतर्गत कई वार्डों और सड़कों के किनारे खुले पड़े चैंबर लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं. इन चैंबरों में बारिश का पानी भरने की वजह से राहगीर और जानवर खुले चेंबरों में गिर रहे हैं, इसके साथ ही कई वाहन भी इन चैंबरों में फंस चुके हैं.

खुले पड़े चैंबरों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पन्ना नगर पालिका अंतर्गत कई वार्डों और मुख्य मार्गों में खुले पड़े चैंबर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. पिछले दो दिनों में दो से तीन गाड़ियां बारिश का पानी भरे होने की वजह से इन चैंबर में फंस चुकी हैं, कई लोग भी इन चेंबरो में गिरकर घायल हो चुके हैं. बावजूद इसके नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नगर पालिका अंतर्गत धाम मोहल्ला, रानीगंज, इंद्रपुरी कॉलोनी सहित अन्य वार्डों में ये खुले चेंबर देखे जा सकते हैं, जहां से जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी प्रतिदिन निकलते हैं, लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं होती है.

ये भी पढ़े- किसान की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया भारत का प्रतिनिधित्व, वॉटर स्पोर्ट्स गेम में जीते कई मेडल

स्थानीय लोगों की मानें तो उनके द्वारा कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इन खुले चेंबरो को बंद करवाने के लिए शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा वहां से निकलने वाले आम लोगों और राहगीरों को उठाना पड़ रहा है. इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो वे ताल मटोल करते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार में बैठे हुए है.

पन्ना। जिले में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है, वहीं इस बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही की भी पोल खोल दी है. जो इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है. नगरपालिका अंतर्गत कई वार्डों और सड़कों के किनारे खुले पड़े चैंबर लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं. इन चैंबरों में बारिश का पानी भरने की वजह से राहगीर और जानवर खुले चेंबरों में गिर रहे हैं, इसके साथ ही कई वाहन भी इन चैंबरों में फंस चुके हैं.

खुले पड़े चैंबरों से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

पन्ना नगर पालिका अंतर्गत कई वार्डों और मुख्य मार्गों में खुले पड़े चैंबर हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं. पिछले दो दिनों में दो से तीन गाड़ियां बारिश का पानी भरे होने की वजह से इन चैंबर में फंस चुकी हैं, कई लोग भी इन चेंबरो में गिरकर घायल हो चुके हैं. बावजूद इसके नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नगर पालिका अंतर्गत धाम मोहल्ला, रानीगंज, इंद्रपुरी कॉलोनी सहित अन्य वार्डों में ये खुले चेंबर देखे जा सकते हैं, जहां से जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी प्रतिदिन निकलते हैं, लेकिन कार्रवाई कुछ भी नहीं होती है.

ये भी पढ़े- किसान की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया भारत का प्रतिनिधित्व, वॉटर स्पोर्ट्स गेम में जीते कई मेडल

स्थानीय लोगों की मानें तो उनके द्वारा कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इन खुले चेंबरो को बंद करवाने के लिए शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसका खामियाजा वहां से निकलने वाले आम लोगों और राहगीरों को उठाना पड़ रहा है. इस मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने जिम्मेदार अधिकारियों से बात करनी चाही तो वे ताल मटोल करते हुए अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार में बैठे हुए है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.