ETV Bharat / state

किसान से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खरीदा I-Phone, वेल्डिंग मशीन और सोना, पुलिस ने किया खुलासा - मध्य प्रदेश में किसान से 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पन्ना जिले में कुछ दिनों पहले किसान से ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. (Online Fraud From Farmer in Panna) इस मामले खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों ने नए तरीके से धोखाधड़ी की. इसके बाद उन्होंने I-Phone, वेल्डिंग मशीन और सोने के सिक्के खरीद लिए.

online fraud from farmer
किसान से ऑनलाइन धोखाधड़ी
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:56 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 9:35 PM IST

पन्ना। पुलिस ने मंगलवार को एक सप्ताह पूर्व किसान के साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा किया है. (Online Fraud From Farmer in Panna) दरअसल किसान ने पन्ना एसपी को आवेदन दिया था कि कुछ लोगों ने उसके खाते से 16 लाख रुपए निकाल लिए हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की, तो पाया कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की है.

आरोपियों ने पहले फर्जी रूप से बैंक खाते का वॉलेट बनाया और उससे शॉपिंग के माध्यम से धोखाधड़ी की. जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आठ लाख से अधिक की राशि और शॉपिंग किया हुआ सामान भी बरामद किया है.

किसान से ऑनलाइन धोखाधड़ी

फांसी पर टांगने वाले कलेक्टर साहब ! वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को दी धमकी

धोखाधड़ी का नया तरीका

खाते से वॉलेट बनाकर धोखाधड़ी करने का यहा नया तरीका है. आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी का काम करते थे. जहां से उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका अपनाया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि धोखाधड़ी सहित तमाम धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है. किसान ने बताया कि उसे ग्राम सकरिया स्थित जमीन का रेलवे ने मुआवजा दिया था. यह मुआवजा की राशि इसने अपने बैंक के अकाउंट में जमा कर रखी थी. जिसे धोखाधड़ी कर निकाल लिया.

पुलिस ने जब्त किया 8 लाख का माल

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 3 लाख 96 हजार नगद, 2 लाख के 5 सोने के सिक्के, एक आईफोन, एक स्मार्टफोन, एक पेंट स्प्रे मशीन, एक इनवर्टर, एक वेल्डिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन और कुछ कीमती सामान जब्त किया है. जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख 35 हजार 341 रुपए है. पुलिस इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.

up elections 2022: MP के नेताओं पर फोकस, जानिए क्या है कांग्रेस और बीजेपी प्लान

पन्ना। पुलिस ने मंगलवार को एक सप्ताह पूर्व किसान के साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा किया है. (Online Fraud From Farmer in Panna) दरअसल किसान ने पन्ना एसपी को आवेदन दिया था कि कुछ लोगों ने उसके खाते से 16 लाख रुपए निकाल लिए हैं. शिकायत के आधार पर पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की, तो पाया कि पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की है.

आरोपियों ने पहले फर्जी रूप से बैंक खाते का वॉलेट बनाया और उससे शॉपिंग के माध्यम से धोखाधड़ी की. जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से आठ लाख से अधिक की राशि और शॉपिंग किया हुआ सामान भी बरामद किया है.

किसान से ऑनलाइन धोखाधड़ी

फांसी पर टांगने वाले कलेक्टर साहब ! वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को दी धमकी

धोखाधड़ी का नया तरीका

खाते से वॉलेट बनाकर धोखाधड़ी करने का यहा नया तरीका है. आरोपी ऑनलाइन डिलीवरी का काम करते थे. जहां से उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका अपनाया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि धोखाधड़ी सहित तमाम धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है. किसान ने बताया कि उसे ग्राम सकरिया स्थित जमीन का रेलवे ने मुआवजा दिया था. यह मुआवजा की राशि इसने अपने बैंक के अकाउंट में जमा कर रखी थी. जिसे धोखाधड़ी कर निकाल लिया.

पुलिस ने जब्त किया 8 लाख का माल

पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 3 लाख 96 हजार नगद, 2 लाख के 5 सोने के सिक्के, एक आईफोन, एक स्मार्टफोन, एक पेंट स्प्रे मशीन, एक इनवर्टर, एक वेल्डिंग मशीन, एक ड्रिल मशीन और कुछ कीमती सामान जब्त किया है. जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख 35 हजार 341 रुपए है. पुलिस इन आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.

up elections 2022: MP के नेताओं पर फोकस, जानिए क्या है कांग्रेस और बीजेपी प्लान

Last Updated : Dec 14, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.