पन्ना। देश में जगह जहां हर जगह कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं लोगों को इस भयानक वायरस से बचने के लिए तरह-तरह की सावधानियां बरतने की हिदायत दी जा रही है. लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ना जाने की भी बात कही जा रही है. जिसका असर अभी होली में भी देखने को मिला और अब पन्ना में पर्यटकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
बता दें कि पन्ना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. जिस वजह से पन्ना के मंदिर और पन्ना टाइगर रिजर्व में प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के खौफ की वजह से पर्यटकों में कमी देखी जा रही है और टाइगर रिजर्व के साथ ही कई स्थानों पर भी पर्यटकों की संख्या में कमी देखी जा रही है.
हालांकि जिला प्रशासन और पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा सारे इंतजाम किये गये हैं. और समय-समय पर आने वाले पर्यटकों का टेस्ट भी किया जा रहा है. इसको लेकर टीम भी बनाई गई है. बावजूद इसके पर्यटक को में कोरोना वायरस का खौफ होने के चलते पर्यटक भी आने से कतरा रहे हैं.