पन्ना। लंबे अरसे बाद शनिवार को प्रदेश भर के जिलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ. ऐसे में न्यायालय परिसर पवई में भी लोक अदालत का आयोजन किया गया. जहां आपसी सहमति और समझौता से प्रकरणों का निराकरण हुआ.
इतने मामलों को हुआ निपटारा
जिले के अपर सत्र न्यायालय परिसर में लोक अदालत के दौरान विद्युत विभाग के 175, स्टेट बैंक के 499 और नगर परिषद के 54 मामलों का निराकरण किया गया. साथ ही चेक बाउंस, पानी बिल, बैंक लोन, महिलाओं के घरेलू प्रकरण, मोटर व्हीकल केस जैसे तमाम केसों का निराकरण किया.
पढ़ें- कोरोना काल में 8 महीने बाद हुआ लोक अदालत का आयोजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई
दिए गए पौधे
मामलों में समझौते के बाद अपर सत्र न्यायाधीश आर के रावतकर ने सब को एक-एक पौधा दिया. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लोग मास्क लगाकर पहुंचे.