ETV Bharat / state

MP Panna : G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण - बुंदेली गीत व दिवारी नृत्य से स्वागत

जी 20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने पन्ना टाइदर रिजर्व का भ्रमण किया. इस दौरान मेहमानों ने पार्क में प्रकृति का आनंद लिया व बाघों सहित अन्य जंगली जानवरों का दीदार किया. इससे पहले मेहमानों का बुंदेली गीतों व दिवारी नृत्य से स्वागत किया गया.

MP Panna Delegation of G 20
G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 2:18 PM IST

G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण

पन्ना। जी 20 देश के संस्कृति कार्यसमूह के प्रतिनिधिमंडल की 3 दिवसीय बैठक खजुराहो में 23 फरवरी से चल रही है. स्थानीय कला-संस्कृति से जी 20 समूह देशों सहित 9 मित्र देश के डेलीगेट्स को रूबरू कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन देश के अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण भी कराया जा रहा है. इस क्रम में खजुराहो के मंदिर समूह और अन्य स्थानों के भ्रमण के बाद इन देशों के प्रतिनिधि शनिवार सुबह जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल पन्ना टाइगर रिजर्व के भ्रमण के लिए पहुंचा.

मेहमानों ने किए बाघ के दीदार : प्रतिनिधिमंडल को पार्क के अंदर पीपरटोला और धुंधवा सेहा स्थल का डेलीगेट्स को भ्रमण कराया गया. मेहमानों ने टाइगर के अलावा पार्क में पाए जाने वाले अन्य जंगली जानवर पशु-पक्षियों के दीदार किए. जानकारी देने के लिए पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाइड्स साथ मे मौजूद रहे. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधियों को वन्य जीवों तथा प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में अवगत कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई थीं. भ्रमण के लिए पहुंचने पर डेलीगेट्स का मड़ला गेट पर स्वागत किया गया.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

बुंदेली गीत व दिवारी नृत्य से स्वागत : मेहमानों को पन्ना जिले के आंवला से बने उत्पाद भेंट किए गए. बुंदेली गीत व दिवारी नृत्य कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया. समूह व मित्र देशों के प्रतिनिधि सहित लगभग 40 सदस्यों के दल ने सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट से एंट्री ली और पार्क भ्रमण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ब्रेकफास्ट के बाद वापस खजुराहो रवाना हो गए. जी-20 समूह देश में भारत सहित यूके, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये और अमेरिका हैं. इसके अलावा यूरोपीय यूनियन भी शामिल हैं. मित्र देशों में बांग्लादेश, मिश्र, मॉरीशस, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई देश हैं.

G20 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने किया पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण

पन्ना। जी 20 देश के संस्कृति कार्यसमूह के प्रतिनिधिमंडल की 3 दिवसीय बैठक खजुराहो में 23 फरवरी से चल रही है. स्थानीय कला-संस्कृति से जी 20 समूह देशों सहित 9 मित्र देश के डेलीगेट्स को रूबरू कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन देश के अलग-अलग स्थानों पर किया जा रहा है. प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण भी कराया जा रहा है. इस क्रम में खजुराहो के मंदिर समूह और अन्य स्थानों के भ्रमण के बाद इन देशों के प्रतिनिधि शनिवार सुबह जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल पन्ना टाइगर रिजर्व के भ्रमण के लिए पहुंचा.

मेहमानों ने किए बाघ के दीदार : प्रतिनिधिमंडल को पार्क के अंदर पीपरटोला और धुंधवा सेहा स्थल का डेलीगेट्स को भ्रमण कराया गया. मेहमानों ने टाइगर के अलावा पार्क में पाए जाने वाले अन्य जंगली जानवर पशु-पक्षियों के दीदार किए. जानकारी देने के लिए पर्यटन विभाग के प्रशिक्षित गाइड्स साथ मे मौजूद रहे. बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधियों को वन्य जीवों तथा प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में अवगत कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले ही कर ली गई थीं. भ्रमण के लिए पहुंचने पर डेलीगेट्स का मड़ला गेट पर स्वागत किया गया.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

बुंदेली गीत व दिवारी नृत्य से स्वागत : मेहमानों को पन्ना जिले के आंवला से बने उत्पाद भेंट किए गए. बुंदेली गीत व दिवारी नृत्य कार्यक्रम के साथ स्वागत किया गया. समूह व मित्र देशों के प्रतिनिधि सहित लगभग 40 सदस्यों के दल ने सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के मड़ला गेट से एंट्री ली और पार्क भ्रमण करने के बाद प्रतिनिधिमंडल ब्रेकफास्ट के बाद वापस खजुराहो रवाना हो गए. जी-20 समूह देश में भारत सहित यूके, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये और अमेरिका हैं. इसके अलावा यूरोपीय यूनियन भी शामिल हैं. मित्र देशों में बांग्लादेश, मिश्र, मॉरीशस, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और यूएई देश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.