पन्ना/भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, सरकार वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर दे रही है. लेकिन सतर्कता के बीच एकबार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. पन्ना में जांच सैंपलों के लिए मोबाइल फोन नबंर के एंट्री में गलती हुई है. एक ही मोबाइल नबंर 21 सैंपल के लिए एंट्री कर दी गई. बताया जा रहा है कि ये नबंर छत्तीसगढ़ के किसी शख्स का है. इधर इस लापरवाही पर डाटा एंट्री करने वाले को नोटिस दिया गया है.
21 सैंपल्स के लिए एक ही फोन नबंर
लापरवाही का ये मामला जिले के देवेन्द्रनगर से सामने आया है. जहां कोविड 19 की जांच के लिए जाने वाले सैंपल्स के डाटा एंट्री में भारी लापरवाही की गई है. जानकारी के मुताबिक एक ही मोबाइल फोन नबंर 21 सैंपल्स के लिए डाल दिए गए. जिसके बाद एक ही मोबाइल नंबर पर 21 लोगों के रिपोर्ट जारी हुई हैं, जबकि वो सभी अलग-अलग परिवार के हैं. 21 में से एक व्यक्ति पॉजिटिव है. जांच कराने वालों में 5 साल के बच्चे से लेकर बड़े तक शामिल हैं.
लापरवाही पर कटी 5 दिन की सैलेरी
इस मामले को लेकर सीएमएचओ आरएस पांडेय ने बताया कि गड़बड़ी देवेंद्रनगर से हुई है. लापरवाही पर कर्मचारी को नोटिस जारी किया गया है, साथ ही उसके 5 दिन की सैलेरी काटी गई है और उसकी जगह दूसरे कर्मचारी को डाटा एंट्री के काम में लगाया गया है. कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का कहना है कि त्रुटिवश ऐसा हुआ है इसकी पुनरावृत्ति न हो इस बात के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस नबंर पर 21 जांच रिपोर्ट भेजी गई वो छत्तीसगढ़ के रहनेवाले किसी शख्स का है.