पन्ना। पवई स्थित सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में बीजेपी का नववर्ष के उपलक्ष्य में मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद बीडी शर्मा ने मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन किए. साथ ही रामधुन भजन गायन के बाद सहभोज कार्यक्रम में शामिल हुए.
सांसद बीडी शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पहले से तय नहीं था. उन्होंने कहा कि मैं यहां भगवान की इच्छा से यहां आया हूं. मंदिर की ओर से एक सड़क बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के पुजारियों से पता चला है कि यहां एक सड़क बननी है इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान लोकसभा सांसद बी.डी. शर्मा, पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए.