ETV Bharat / state

शासन-प्रशासन की उपेक्षा का शिकार पन्ना जिला, पर्यटन हब बनाने की तैयारी - सांसद बीडी शर्मा

पन्ना जिले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए खजुराहो सांसद बीडी शर्मा इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे.

प्रशासन की उपेक्षा का शिकार बना पन्ना जिला
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 1:11 PM IST

पन्ना। यूं तो पन्ना जिला अपनी खूबसूरत वादियों, ऐतिहासिक मंदिरों और झीलों के साथ-साथ हीरों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन नैसर्गिक सुंदरता और विरासतों से भरपूर होने के बावजूद ये पर्यटन के लिहाज से आज तक उपेक्षित है. शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण आज ये जिला पिछड़ेपन का शिकार है.

खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा पन्ना जिले में पर्यटन के विकास के लिए संसद में मुद्दा उठाएंगे. बीडी शर्मा का कहना है कि खजुराहो को विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है और इससे सबसे पास पन्ना जिला है. ऐसे में पन्ना भी अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है.

पन्ना में पर्यटन का किया जाएगा विकास

पन्ना में टाइगर रिजर्व, पड़ाव फॉल, ऐतिहासिक मंदिर और झीलें हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक आते हैं और उन्हें ये जगह काफी लुभाती भी है. उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व को टूरिज़्म से कैसे कनेक्ट किया जाए, इसकी प्लानिंग टूरिस्ट ऑपरेटर और कलेक्टर के साथ की जाएगी. पन्ना को पर्यटन से जोड़ने से जिले का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

पन्ना। यूं तो पन्ना जिला अपनी खूबसूरत वादियों, ऐतिहासिक मंदिरों और झीलों के साथ-साथ हीरों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन नैसर्गिक सुंदरता और विरासतों से भरपूर होने के बावजूद ये पर्यटन के लिहाज से आज तक उपेक्षित है. शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण आज ये जिला पिछड़ेपन का शिकार है.

खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा पन्ना जिले में पर्यटन के विकास के लिए संसद में मुद्दा उठाएंगे. बीडी शर्मा का कहना है कि खजुराहो को विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है और इससे सबसे पास पन्ना जिला है. ऐसे में पन्ना भी अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है.

पन्ना में पर्यटन का किया जाएगा विकास

पन्ना में टाइगर रिजर्व, पड़ाव फॉल, ऐतिहासिक मंदिर और झीलें हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक आते हैं और उन्हें ये जगह काफी लुभाती भी है. उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व को टूरिज़्म से कैसे कनेक्ट किया जाए, इसकी प्लानिंग टूरिस्ट ऑपरेटर और कलेक्टर के साथ की जाएगी. पन्ना को पर्यटन से जोड़ने से जिले का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Intro:पन्ना।
एंकर :- यू तो पन्ना जिला अपनी खूबसूरत वादियों, ऐतिहासिक मंदिरो और झीलों के साथ साथ हीरो के लिए प्रसिद्ध है लेकिन पन्ना में इतने सुंदर नजरो के बाद भी पर्यटन से न जुड़ने के कारण यह मध्यप्रदेश के सबसे पिछले जिले के सुमार है। कई बड़े-बड़े नेता आये और गये लेकिन यहाँ की हालत नही सुधरी खजुराहो जहां विश्व मे अपनी ख्याति बना चुका है अब इसको ध्यान में रखते हुए पन्ना को भी पर्यटन से जुड़ने की कवायत शुरू हो चुकी है।


Body:खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा का कहना है कि खजुराहो तो पर्यटन के लिए जाना ही जाता है अब सब मिल कर पन्ना को भी पर्यटन से जुड़ने का प्रयास करेंगे। पन्ना में पन्ना टाइगर रिसर्व, पड़ाव फाल, ऐतिहासिक मंदिर और झील है जो पर्यटकों को काफी हद तक लुभाता भी है। अगर पन्ना को पर्यटन से जोड़ा जाता है तो न केवल विश्व से यहां टूरिस्ट आएंगे बल्कि पन्ना का विकास भी होगा यहां के लोगो को रोजगार मिलेगा।


Conclusion:खजुराहो सांसद बीड़ी शर्मा का ये भी कहना है कि संसद के इस मुद्दे को रखा जाएगा निश्चित ही सभी के प्रयास से ये सपना पूरा हो पायेगा। जिससे पन्ना हीरो और मंदिरो के अलावा अपनी सुंदर वादियों ओर पर्यटन के लिए भी जाना जाने लगेगा। यहां प्राकृतिक सुंदर वादिय है।
बाइट :- 1 बीड़ी शर्मा (सांसद खजुराहो लोकसभा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.