पन्ना। यूं तो पन्ना जिला अपनी खूबसूरत वादियों, ऐतिहासिक मंदिरों और झीलों के साथ-साथ हीरों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन नैसर्गिक सुंदरता और विरासतों से भरपूर होने के बावजूद ये पर्यटन के लिहाज से आज तक उपेक्षित है. शासन-प्रशासन की उपेक्षा के कारण आज ये जिला पिछड़ेपन का शिकार है.
खजुराहो के सांसद बीडी शर्मा पन्ना जिले में पर्यटन के विकास के लिए संसद में मुद्दा उठाएंगे. बीडी शर्मा का कहना है कि खजुराहो को विश्व धरोहर का दर्जा मिला हुआ है और इससे सबसे पास पन्ना जिला है. ऐसे में पन्ना भी अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है.
पन्ना में टाइगर रिजर्व, पड़ाव फॉल, ऐतिहासिक मंदिर और झीलें हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक आते हैं और उन्हें ये जगह काफी लुभाती भी है. उन्होंने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व को टूरिज़्म से कैसे कनेक्ट किया जाए, इसकी प्लानिंग टूरिस्ट ऑपरेटर और कलेक्टर के साथ की जाएगी. पन्ना को पर्यटन से जोड़ने से जिले का विकास होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.