पन्ना। अमानगंज के शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलेवरी के लिए आई एक प्रसूता की इलाज के दौरान मौत हो गई. प्रसूता की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए, जच्चा- बच्चा दोनों का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
परिजनों का आरोप है कि जच्चा- बच्चा की मौत डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुई है, साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है. तका के परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र की नर्स पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है, उनका कहना है कि नर्स दो हजार रुपए रिश्वत मांग रही थी. पैसा नहीं देने पर उसने प्रसव करवाने में लापरवाही बरती है.
स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्स मीना ओमरे को कार्य में लापरवाही बरतने पर सीएमएचओ के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया है और जांच सामने आने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.