पन्ना। जिले की पवई तहसील में विधायक के बेटे की दबंगई का मामला सामने आया है. जिसमें एक शराब ठेकेदार ने बीजेपी विधायक प्रहलाद सिंह लोधी के बेटे महेंद्र सिंह लोधी पर गुंडा टैक्स वसूलने का आरोप लगाया है और मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है. जिस पर एसपी ने एसडीओपी पवई को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.
शराब ठेकेदार प्रवीण राय ने बताया कि विधायक के बेटे ने उनसे पैसे की मांग की है. साथ ही धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए तो धंधा बंद करवा देंगे और इलाके में शराब नहीं बिकने देंगे. उन्होंने कहा वो बीते 6 महीनों से लगातार परेशान कर रहा है.
हालांकि पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी ने ठेकेदार के सभी आरोपों को नकार दिया और कहा कि उन्होंने इलाके में अवैध शराब का विरोध किया था. जिसके चलते शराब ठेकेदार ने उन्हें बदनाम करने की साजिश की है.