पन्ना। कमलनाथ सरकार में स्कूली शिक्षा मंत्री और पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी जिले के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक ली. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों समेत जिला प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. बैठक के बाद मीडिया ने मंत्री प्रभुराम चौधरी से कुछ सवाल किए जिनके जवाब देने में वो फंसते नजर आए.
इन सवालों में फंसे 'मंत्री जी'
एक रिपोर्टर ने मंत्री प्रभुराम चौधरी से पूछा कि अतिथि शिक्षकों को कब तक नियमित किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि सरकार पांच साल चलनी है. जो भी वादे वचन पत्र में किए गए हैं, पूरे होंगे. इसके अलावा मंत्री से जब कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्विटर स्टेटस बदलने के बारे में सवाल किया गया तो वे इसे सिंधिका का निजी मामला कहकर टाल गए.