पन्ना। काम की तलाश और अपने परिवार का गुजारा करने बाहर काम करने गए मजदूर लॉकडाउन के दौरान वही फंस गए हैं. जिन्हें उनके गृह क्षेत्र वापस लाने का काम लगातार किया जा रहा है, श्रमिकों को वापस लाने के लिए बसों और स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी चलाई गई हैं ताकि किसान अपने घर पहुंच जाए. इसी कड़ी में कुछ मजदूरों को बसों और ट्रेन के माध्यम से पन्ना लाया गया है. जहां सभी की स्क्रीनिंग की गई और बसों के माध्यम से गृह क्षेत्र भेजा गया.
गुनौर तहसीलदार राजेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की एसडीएम सुरेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में मानवीय संवेदनाओं को सामने रखते हुए, नायब तहसीलदार आकाश नीरज और राजस्व विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से अभी तक गुनौर तहसील में लगभग 3 हजार से ज्यादा श्रमिकों की घर वापसी हो चुकी है. यहां आनेवाले श्रमिकों को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पानी के लिए 2 टैंकर खड़े कर रखे हैं जहां एक से ज्यादा मजदूर नहा सकते हैं. वही दूसरा टैंकर पीने के पानी के लिए रखा गया है.
सभी श्रमिकों के यात्रा के ब्यौरे की जानकारी और शपथ पत्र लेने के बाद स्क्रीनिंग की जाती है. उसके बाद सभी श्रमिकों को बस से उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. जहां पर उन्हे होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया है, बाहर से आने वाले किसी भी मजदूर को कोई भी परेशानी न हो इसका खासा ध्यान रखा जा रहा है. तहसीलदार मिश्रा ने बताया कि शासन ने जो निर्देश दिए हैं उनके आधार पर आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संदग्धि मरीजों के लिए 40 बेड के आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं, साथ ही आरक्षित कमरों की भी व्यवस्था की गई है.