पन्ना। जिले के पवई थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 मार्च की रात राजा सिंह का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. मृतक जगदीशपुरा गांव का निवासी था. मृतक का शव पवई कृष्णगढ़ के करही गांव के पास मिला था. मृतक का मोबाइल घटना स्थल से आठ सौ मीटर दूर एक खेत में पत्थर के नीचे दबा मिला था.
पुलिस इसे सड़क हादसा मानकर जांच कर रही है. हालांकि परिजनों का आरोप है कि किसी ने हत्या कर इसे सड़क हादसे का रूप दिया है. 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मृतक के परिजन ग्रामवासियों के साथ SDOP रक्षपाल सिंह यादव के पास पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.