पन्ना। जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदारों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, लाठी, डंडों और रॉड से पिटाई में युवक बुरी तरह घायल हो गया. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने तत्काल युवक को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस मामले में जब परिजन एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया. इस दौरान बड़ी संख्या में एकत्र होकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा. बढ़ते हंगामे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने परिजनों और ग्रामीणों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसी तरह हंगामा कर रहे लोग शांत हुए.
ये है पूरा मामला
3 जून 2020 को मृतक साकेंद्र सिंह अपने छोटे भाई सहित गांव के अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल से जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचा, तभी चार पहिया वाहनों से शराब ठेकेदार के कुछ लोग भी उनका पीछा करते हुए वहां पहुंचे. जहां उन्होंने युवक को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान मृतक का छोटा भाई और अन्य लोग वहां से बचकर भाग निकल गए, लेकिन साकेंद्र की उन्होंने जमकर पिटाई कर दी. हमलावरों ने मौके पर मौजूद दोनों मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि मारपीट को दुर्घटना का रूप दिया जा सकें.
घायल युवक को तत्काल गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रेफर कर दिया गया, जहां युवक की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है.