पन्ना। सरकार और मलेरिया विभाग मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के रोक थाम के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. लेकिन फिर भी मलेरिया के मरीजो में लगातार वृद्धि देखी जा रही. पन्ना जिला चिकित्सालय में मलेरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जो इस बाद का प्रमाण है कि विभाग के सारे दावे खोखले साबित हो रहे है.
मलेरिया अधिकारी के अनुसार साल 2017 में डेंगू के 3, चिकनगुनिया की 3 और मलेरिया के लगभग 868 मरीज पाए गए थे. वहीं साल 2018 में डेंगू के 5 चिकनगुनिया के 3 और मलेरिया के 242 मरीज पाए गए थे. इसके साथ ही 2019 में 16 अक्टूबर तक डेंगू का 1 और मलेरिया के 336 मरीज पाए गए हैं. पिछले साल अपेक्षा एक सैकड़ा से अधिक मरीज मलेरिया के शिकार हुए हैं. जिससे स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि विभाग कितना सजग है.
वहीं जिम्मेदार लगातार लोगों को जागरूक करने और दवा का छिड़काव करने के दावे कर रहा है. लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसा लगता है जैसे कागजों में ही योजनाएं संचालित की जा रही.