पन्ना। जिले में कोरोनावायरस के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पवई नगर स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से आज प्राचीन परंपरा के साथ भगवान जगदीश स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई. जिसमें भगवान जगदीश स्वामी, उनकी बहन सुभद्रा, बलभद्र बलदाऊ को रथ में सवार कर रथ यात्रा निकाली गई. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे.रथ यात्रा के दौरान सभी ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए. वही पुलिस के जवानों ने भी उन्हें सलामी दी.
दरअसल, पन्ना जिले के पवई नगर में स्थित जगदीश स्वामी मंदिर से प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर रथ यात्रा निकाली गई. इस दौरान नगर के भक्तों ने भगवान के दर्शन किए. साथ ही पुलिस जवानों ने भी उन्हें सलामी दी. भगवान के रथ में भगवान जगदीश स्वामी बहन सुभद्रा, बलभद्र बलदाऊ रथ में सवार थे. जिसका नगर के लोगों ने दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया.
मंदिर के पुजारी अनूप पाठक और अंशुल पाठक द्वारा भगवान की आरती की गई. जिसके बाद सुसज्जित कर रथ को रवाना किया गया. इस यात्रा में एसडीएम, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा, साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक युवा उत्साही कार्यकर्ताओं रथ यात्रा में मौजूद रहे. प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान देने की बात कही गई थी.