पन्ना। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन के लिए एक माह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लोग घरों में कैद हैं. जिले में लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है, लेकिन अब भी कई लोग ऐसे हैं जो लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिले में अब तक सिर्फ एक ही कोरोना का मरीज सामने आया है. जिसका इलाज चल रहा है. ग्रीन जोन में शामिल पन्ना में कोरोना मरीज मिलने के बाद उसे ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. ऐसे में कलेक्टर ने बाजारों को सशर्त खोलने के निर्देश दिए हैं और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
इसके बावजूद कुछ लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई उड़ा रहे हैं. दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. दुकानों में अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है. झुंड के झुंड दुकानों से सामान खरीद रहे हैं. बाजारों में भी अच्छी खासी चहल-पहल है. कोई भी नियमों का पालन नहीं कर रहा है. लिहाजा कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
शहर के समाजसेवियों का कहना है कि अगर दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होता है तो अभी पन्ना ग्रीन से ऑरेंज जोन में आया है, अगर इसी तरह से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होता रहा तो पन्ना को रेड जोन में आने से कोई नहीं रोक सकता. पुलिस के द्वारा महज सड़कों का चक्कर लगाकर लोगों को समझाइश दी जाती है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि लोगों को चाहिए कि अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मुंह में मास्क लगाएं.