पन्ना। कोरोना संकट के बीच वन्य प्राणियों के मौत का मामला भी नहीं थम रहा है, दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के उप वन मंडल पवई के मझगबा बीट के बेलडावर गांव में एक तेंदुए के शव मिला है. तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
स्थानीय लोगों ने वन अमले को तेंदुए का शव मिलने की जानकारी वन विभाग को दी थी, जिसकी सूचना मिलते ही सीसीएफ छतरपुर, डीएफओ पन्ना मौके पर पहुंचे. साथ ही पन्ना टाइगर रिजर्व के डॉक्टर संजीव गुप्ता ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया है.
ये कोई पहला मामला नहीं है, जब तेंदुए का शव मिला हो, पिछले 3 सालों में दक्षिण मंडल के अंतर्गत करीब छह से अधिक तेंदुए की मौत हो चुकी है. इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है कि आखिर तेंदुए की मौत किन कारणों से हुई है.