पन्ना। देवेंद्र नगर थाने में भाईयों के बीच विवाद में देवर ने अपनी भाभी पर ही जानलेवा हमला कर दिया. दोनों भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चर रहा था, जिसकी खुन्नस में देवर ने अपनी भाभी पर हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर महिला एसपी आफिस में शिकायत करने पहुंच गई.
जमीन का विवाद दो भाइयों को भी एक दूसरे का दुश्मन बना देता है और रिश्तों को तार-तार कर देता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला पन्ना के देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत आने वाले देवरीगढ़ी में बंटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते देवर ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे पीड़िता के हाथ और कंधों में गंभीर चोट आई है. महिला ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला का कहना है कि थाने में जानकारी देने के बाद भी पुलिस बयान लेने तक नहीं आयी और न ही कोई कार्रवाई की, उसे और उसके पति को जान से मारे जाने का खतरा है. महिला ने बताया कि उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि महिला के द्वारा शिकायती आवेदन पत्र दिया गया है. मामले की जांच कर नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.