पन्ना। जिले में नंदनपुर ग्राम के समीप रूंझ नदी में 3 से 4 दिन पूर्व आधा दर्जन शव पानी में तैरते हुए दिखे थे. शव दिखने के बाद मानो जिले में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर जांच करने पहुंची. पन्ना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक साहित जांच टीम को नदी में अब तक दो शव मिले है. एक शव की पहचान ग्राम बीहरसरवरिया निवासी के रूप में हुई है. पुलिस का दावा है कि 90 वर्षीय बुजुर्ग की मौत कोविड से नहीं हुई है. वहीं एक शव को निकालने का कार्य जारी है.
- पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
गांव के सरपंच और परिजनों की माने तो वह बुजुर्ग चर्म रोग से पीड़ित था. इसलिए वृद्ध का दाह संस्कार न करके उसे परिजनों ने नंदनपुर लाकर स्थानीय ग्रामीणों की जानकारी में रीति-रिवाज के अनुसार नदी में प्रवाहित किया. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नंदनपुर ग्राम के नागरिकों की उपस्थिति में पुलिस ने रूंझ नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया.
रूंझ बनी पन्ना की गंगा, तैरती मिली 6 से ज्यादा लाशें
- साबित नहीं हो पाया 5 से 6 शव का दावा
पानी में दूर से देखने पर एक अन्य जो शव प्रतीत हो रहा था वह दरअसल किसी का मृत शरीर नहीं बल्कि रजाई थी. वास्तविकता को सामने लाने के लिए उसे भी सबके सामने पानी से बाहर निकाला गया. ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके. नदी में 5-6 शव देखे जाने का दावा पुलिस की अब तक की जांच में साबित नहीं हो पाया है. नदी से अब तक सिर्फ दो शव बरामद हुए है, जिसमें एक शव की शिनाख्त हुई है और एक शव को अभी निकाला जा रहा है. वृद्ध के शव का पुलिस की मौजूदगी अंतिम संस्कार कराया जा चुका है. रूंझ नदी में आज भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि सनसनीखेज भ्रामक दावों की सच्चाई को उजागर किया जा सके.