पन्ना। कोरोना महामारी के बीच लागू किए गए लॉकडाउन से हर वर्ग परेशान नजर आ रहा है. प्रवासी मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है. ऐसे में कुल लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करने से कतरा रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन ने घरों में रहने की समझाइश दी है.
प्रशासन के द्वारा लगातार बाहर से आने वाले श्रमिकों और स्टूडेंट की स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्हें स्कूलों और छात्रावासो में बनाये गए सेंटरों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है. कुछ लोगों को चेकअप के बद घर भेजा जा रहा है. कई लोग जो रेडजोन से आ रहे है, वे इन नियमों का पालन नहीं कर रहें हैं और क्वारंटाइन टाइम पूरा किये बिना घरों से निकल रहे हैं.
क्वारंटाइन पीरियड पूरा न करने वाले लोगों की वजह से सम्पर्क में आने वाले दूसरे लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है. शहर के समाजसेवियों का कहना है कि पिछले दो दिनो में उनके द्वारा कई ऐसे लोगो को देखा जा चुका है, जिनको क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन वे बिना वजह घरों से या या फिर क्वारंटाइन सेंटरों से बाहर घूम रहें हैं.
पन्ना तहसीलदार का कहना है की ऐसे लोगों से अपील है कि वे अपने घरों में रहें या फिर जहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया है वहां अंदर ही रहें. अगर किसी के खिलाफ इस तरह की अब शिकायत मिलेगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.