पन्ना। जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर स्थित हनुमान भाटे पहाड़ी इस समय श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनी हुआ है. यहां महाकालेश्वर, हनुमान जी, नृसिंह भगवान सहित कई चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाएं विराजमान हैं.
इन पाषण प्रतिमाओं के दर्शन के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है. यहां पर प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. माना जाता है कि जो भी भक्त पांच या ग्यारह बार यहां पहुंचकर इम त्रिमुर्तियों के दर्शन करता है, हनुमान जी उसके सारे विघ्न दूर कर देते हैं.
वहीं साल के पहले दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लाखों लोग यहां पहुंचकर नए वर्ष की शुरूआत भगवान के दर्शनों के साथ करते हैं.