ETV Bharat / state

हनुमान भाटे पहाड़ी बनीं श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र - ETV BHARAT NEWS

पन्ना के पवइनगर इलाके में स्थित हनुमान भाटे पहाड़ी स्थित चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाएं को देखने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

हनुमान भाटे पहाड़ी बनीं श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:46 PM IST

पन्ना। जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर स्थित हनुमान भाटे पहाड़ी इस समय श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनी हुआ है. यहां महाकालेश्वर, हनुमान जी, नृसिंह भगवान सहित कई चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाएं विराजमान हैं.

हनुमान भाटे पहाड़ी बनीं श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

इन पाषण प्रतिमाओं के दर्शन के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है. यहां पर प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. माना जाता है कि जो भी भक्त पांच या ग्यारह बार यहां पहुंचकर इम त्रिमुर्तियों के दर्शन करता है, हनुमान जी उसके सारे विघ्न दूर कर देते हैं.

वहीं साल के पहले दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लाखों लोग यहां पहुंचकर नए वर्ष की शुरूआत भगवान के दर्शनों के साथ करते हैं.

पन्ना। जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर स्थित हनुमान भाटे पहाड़ी इस समय श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बनी हुआ है. यहां महाकालेश्वर, हनुमान जी, नृसिंह भगवान सहित कई चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाएं विराजमान हैं.

हनुमान भाटे पहाड़ी बनीं श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र

इन पाषण प्रतिमाओं के दर्शन के लिए एक हजार सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है. यहां पर प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. माना जाता है कि जो भी भक्त पांच या ग्यारह बार यहां पहुंचकर इम त्रिमुर्तियों के दर्शन करता है, हनुमान जी उसके सारे विघ्न दूर कर देते हैं.

वहीं साल के पहले दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. लाखों लोग यहां पहुंचकर नए वर्ष की शुरूआत भगवान के दर्शनों के साथ करते हैं.

Intro:भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं भाटे वाले हनुमान जी.
मंगलवार, शनिवार, को पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु .

एंकर - पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर दूर एक ऐसी पहाड़ी जिसे सिद्ध स्थल हनुमान भाटे के नाम से जाना जाता है इस स्थल में महाकालेश्वर, हनुमान जी, नरसिंह भगवान, की चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाये विराजमान है
वाईट -चद्रभान नगायच (भक्त. )

Vo.- इस पहाड़ी मै लगभग एक हजार सीढिया चढ़कर प्रत्येक मगलवार, शनिवार, को भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचते है इस स्थान की ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त पांच या ग्यारह वार इस स्थल मै पहुंचकर त्रिमूर्ति के दर्शन करता है हनुमान जी उस भक्त की सभी विघ्न वाधाए, रोग क्लेश, कस्ट दूर करते है जिससे दूर दूर से भक्त गण इस स्थल मै पहुँचते है. हर वर्ष एक जनवरी को इस स्थल मै लाखो लोग पहुंचकर नए बर्ष की शुरुवात भगवान के दर्शन कर करते है ताकि पूरा साल अच्छा गुजरे !
वाईट -सतीश खरे(भक्त )Body:भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं भाटे वाले हनुमान जी.
मंगलवार, शनिवार, को पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु .

एंकर - पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर दूर एक ऐसी पहाड़ी जिसे सिद्ध स्थल हनुमान भाटे के नाम से जाना जाता है इस स्थल में महाकालेश्वर, हनुमान जी, नरसिंह भगवान, की चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाये विराजमान है
वाईट -चद्रभान नगायच (भक्त. )

Vo.- इस पहाड़ी मै लगभग एक हजार सीढिया चढ़कर प्रत्येक मगलवार, शनिवार, को भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचते है इस स्थान की ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त पांच या ग्यारह वार इस स्थल मै पहुंचकर त्रिमूर्ति के दर्शन करता है हनुमान जी उस भक्त की सभी विघ्न वाधाए, रोग क्लेश, कस्ट दूर करते है जिससे दूर दूर से भक्त गण इस स्थल मै पहुँचते है. हर वर्ष एक जनवरी को इस स्थल मै लाखो लोग पहुंचकर नए बर्ष की शुरुवात भगवान के दर्शन कर करते है ताकि पूरा साल अच्छा गुजरे !
वाईट -सतीश खरे(भक्त )Conclusion:भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं भाटे वाले हनुमान जी.
मंगलवार, शनिवार, को पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु .

एंकर - पन्ना जिले के पवई नगर से एक किलोमीटर दूर एक ऐसी पहाड़ी जिसे सिद्ध स्थल हनुमान भाटे के नाम से जाना जाता है इस स्थल में महाकालेश्वर, हनुमान जी, नरसिंह भगवान, की चंदेल कालीन अद्वितीय दुर्लभ पाषाण प्रतिमाये विराजमान है
वाईट -चद्रभान नगायच (भक्त. )

Vo.- इस पहाड़ी मै लगभग एक हजार सीढिया चढ़कर प्रत्येक मगलवार, शनिवार, को भक्तगण दर्शन करने के लिए पहुंचते है इस स्थान की ऐसी मान्यता है की जो भी भक्त पांच या ग्यारह वार इस स्थल मै पहुंचकर त्रिमूर्ति के दर्शन करता है हनुमान जी उस भक्त की सभी विघ्न वाधाए, रोग क्लेश, कस्ट दूर करते है जिससे दूर दूर से भक्त गण इस स्थल मै पहुँचते है. हर वर्ष एक जनवरी को इस स्थल मै लाखो लोग पहुंचकर नए बर्ष की शुरुवात भगवान के दर्शन कर करते है ताकि पूरा साल अच्छा गुजरे !
वाईट -सतीश खरे(भक्त )
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.