ETV Bharat / state

वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, चार शिकारी गिरफ्तार - Nilgai poachers arrested

पन्ना के दक्षिण वन मंडल परिक्षेत्र पवई में 11 जनवरी को नीलगाय का अवैध शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

four-accused-of-hunting-nilgai-arrested-by-forest-board-panna
नीलगाय का शिकार करने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 3:08 PM IST

पन्ना। दक्षिण वन मंडल पन्ना के परिक्षेत्र पवई में नीलगाय का शिकार करने वाले चार लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.

नीलगाय का शिकार करने वाले गिरफ्तार

घटना का संबंध वन परिक्षेत्र शाह नगर और पवई से जुड़ा होने के कारण दक्षिण वन मंडल पन्ना अधिकारी मीना मिश्रा के द्वारा वन परिक्षेत्र पवई की वन अधिकारी श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था. गठित दल ने कड़ी मेहनत से इन चार आरोपियों को पकड़ा है.

आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने नीलगाय का शिकार किया और मांस को आपस में बांटकर नीलगाय के चमड़े को फेंक दिया था. विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से शिकार करने वाली कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

पन्ना। दक्षिण वन मंडल पन्ना के परिक्षेत्र पवई में नीलगाय का शिकार करने वाले चार लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.

नीलगाय का शिकार करने वाले गिरफ्तार

घटना का संबंध वन परिक्षेत्र शाह नगर और पवई से जुड़ा होने के कारण दक्षिण वन मंडल पन्ना अधिकारी मीना मिश्रा के द्वारा वन परिक्षेत्र पवई की वन अधिकारी श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था. गठित दल ने कड़ी मेहनत से इन चार आरोपियों को पकड़ा है.

आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने नीलगाय का शिकार किया और मांस को आपस में बांटकर नीलगाय के चमड़े को फेंक दिया था. विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से शिकार करने वाली कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

Intro:नीलगाय का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा
वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई को मिली बड़ी सफलता आज चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

एंकर दक्षिण वन मंडल पन्ना , वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत बीते 11 जनवरी को बीट मौहरिया के कक्ष क्रमांक पी 638 में एक वनप्राणी नीलगाय का अवैध शिकार कर उसके चमड़े को फेंक दिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहतअपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना का संबंध वन परिक्षेत्र शाह नगर एवं पवई से जुड़ा होने के कारण वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल पन्ना मीना मिश्रा द्वारा वन परिक्षेत्र पवई श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था
गठित दल ने कड़ी मेहनत व सूझबूझ से आज टनटा चौधरी, सूखी लाल ,बद्री चौधरी हरिलाल को पकड़ा और चारों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि नीलगाय का शिकार कर मास को आपस में बांट कर नीलगाय के चमड़े को हम लोगों द्वारा फेंका गया था आरोपियों के कब्जे से शिकार करने वाली कुल्हाड़ी भी वन विभाग द्वारा बरामद कर ली गई हैं
बाइट श्वेता सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी पवईBody:नीलगाय का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा
वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई को मिली बड़ी सफलता आज चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

एंकर दक्षिण वन मंडल पन्ना , वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत बीते 11 जनवरी को बीट मौहरिया के कक्ष क्रमांक पी 638 में एक वनप्राणी नीलगाय का अवैध शिकार कर उसके चमड़े को फेंक दिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहतअपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना का संबंध वन परिक्षेत्र शाह नगर एवं पवई से जुड़ा होने के कारण वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल पन्ना मीना मिश्रा द्वारा वन परिक्षेत्र पवई श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था
गठित दल ने कड़ी मेहनत व सूझबूझ से आज टनटा चौधरी, सूखी लाल ,बद्री चौधरी हरिलाल को पकड़ा और चारों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि नीलगाय का शिकार कर मास को आपस में बांट कर नीलगाय के चमड़े को हम लोगों द्वारा फेंका गया था आरोपियों के कब्जे से शिकार करने वाली कुल्हाड़ी भी वन विभाग द्वारा बरामद कर ली गई हैं
बाइट श्वेता सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी पवईConclusion:नीलगाय का शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा
वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई को मिली बड़ी सफलता आज चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

एंकर दक्षिण वन मंडल पन्ना , वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत बीते 11 जनवरी को बीट मौहरिया के कक्ष क्रमांक पी 638 में एक वनप्राणी नीलगाय का अवैध शिकार कर उसके चमड़े को फेंक दिया गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहतअपराध पंजीबद्ध किया गया था घटना का संबंध वन परिक्षेत्र शाह नगर एवं पवई से जुड़ा होने के कारण वन मंडल अधिकारी दक्षिण वन मंडल पन्ना मीना मिश्रा द्वारा वन परिक्षेत्र पवई श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था
गठित दल ने कड़ी मेहनत व सूझबूझ से आज टनटा चौधरी, सूखी लाल ,बद्री चौधरी हरिलाल को पकड़ा और चारों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि नीलगाय का शिकार कर मास को आपस में बांट कर नीलगाय के चमड़े को हम लोगों द्वारा फेंका गया था आरोपियों के कब्जे से शिकार करने वाली कुल्हाड़ी भी वन विभाग द्वारा बरामद कर ली गई हैं
बाइट श्वेता सिंह वन परिक्षेत्र अधिकारी पवई
Last Updated : Jan 22, 2020, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.