पन्ना। जिले में कोरोना वायरस के कुल 20 पॉजिटव मरीज मिले थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. जिनमें से 9 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. 4 मरीज पहले घर जा चुके हैं और 5 मरीजों को शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुष्प गुच्छे भेंट कर जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है. ये सभी प्रवासी मजदूर थे जो पलायन कर वापस अपने घर लौटे थे.
कोरोना संक्रमित 20 मरीजों में सबसे अधिक मरीज ग्राम बरबसपुरा के थे. जिनको जिला अस्पताल के कोविड केयर हाॅस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जहां उनके खाने और मनोरंजन की सारी व्यवस्था सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से की गई थी. कुल 20 मरीजो में से 9 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जिनमें से 6 मरीज बरबसपुरा गांव के स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और तीन अलग-अलग गांवों के हैं.
बरबसपुरा गांव के 6 मरीजों में से 5 को आज डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही पांचो मरीजों ने भी स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर और नर्सों की टीम का धन्यवाद दिया और कहा कि डाॅक्टर हमारे लिए भगवान है, जिन्होंने हमें इस महामारी से बचाकर नया जीवन दिया है.