पन्ना। जिले की मोहंद्रा चौकी अंतर्गत ग्राम पड़वार में 29 अगस्त को एक युवती ने गांव के लोगों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. मृतिका के पिता हनुमत लोधी द्वारा मोहंद्रा चौकी में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते हनुमत लोधी ने एसडीओपी पवई को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की है.
हनुमत लोधी ने ज्ञापन में बताया है कि उसकी बेटी 29 अगस्त को सुबह 7 बजे नल पर पानी भरने गई थी. उसी दौरान ग्राम की सरस्वती बाई, पुन्नी बाई, रव्वी लोधी से कहा-सुनी हो गई. जिसमें तीनों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद वो बेहोश हो गई, जिसे ग्राम के ही लट्टू ढीमर और विजय लोधी उठाकर घर लाए थे. प्रताड़ना से तंग आकर रात 8 बजे करीब उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
पीड़ित हनुमत लोधी का कहना है कि मामले की सूचना मोहंद्रा चौकी को दी गई थी लेकिन मोहंद्रा चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि ग्राम के लोगों की प्रताड़ना के कारण उसकी बेटी ने आत्महत्या की है. हनुमत लोधी ने मामले की जांच करने और प्रताड़ित करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.