पन्ना। किसानों के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार के चलाए जा रहे किसान कर्जमाफी योजना का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी के तहत पन्ना जिले में भी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि किसान कर्जमाफी योजना का जिले में तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है.
बता दें कि पन्ना में पहले चरण में करीब 38 हजार किसानों को इस योजना का लाभ मिला है, जबकि दो हजार किसान जो मूल आवेदन करने में छूट गए थे, उनके आवेदन दूसरे चरण में जारी है.
हाल ही में किसानों के पिंक वन और पिंक टू में लगभग 13 हजार किसानों के आवेदन मिले हैं. कलेक्टर का कहना है कि इन्हें नोटिस के माध्यम से और बैंकों में लिस्ट लगा रहे हैं. साथ ही 31 मार्च तक बचे हुए किसानों के भी कर्ज माफ करने का काम पूरा कर लिया जाएगा.